10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलसंकट से निजात दिलाने के लिए दिया निर्देश

नगर निगम व पीएचइडी समन्वय स्थापित कर पेयजल संकट को करें दूर: डीएम आरा : जिले में पेयजल के संकट को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ बीरेन्द्र प्रसाद यादव नगर आयुक्त तथा कार्यपालक अभियंता पीएचइडी को सख्त निर्देश दिया कि वह पेयजल की समुचित व्यवस्था हेतु प्रयास करें. उन्होंने स्पष्ट रूप से दोनों पदाधिकारियों को निर्देश […]

नगर निगम व पीएचइडी समन्वय स्थापित कर पेयजल संकट को करें दूर: डीएम
आरा : जिले में पेयजल के संकट को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ बीरेन्द्र प्रसाद यादव नगर आयुक्त तथा कार्यपालक अभियंता पीएचइडी को सख्त निर्देश दिया कि वह पेयजल की समुचित व्यवस्था हेतु प्रयास करें. उन्होंने स्पष्ट रूप से दोनों पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि विषय की गंभीरता को देखते हुए जल समस्याओं का हल निकालें. जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जल समस्या हेतु हो रहे विरोध के परिप्रेक्ष्य में इस समस्या का स्थायी निदान करने को कहा.
उन्होंने आरा नगर निगम तथा कार्यपालक अभियंता पीएचइडी को समन्वय स्थापित कर कार्य करने को कहा. जिलाधिकारी ने जलमिनारों को नगरनिगम को शीघ्र हैंडओवर करने का निर्देश दिया. कार्यपालक अभियंता पीएचइडी से कहा कि खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत युद्धस्तर पर करावें. साथ ही जिन क्षेत्रों का जलस्तर काफी नीचे गया है, वहां नया चापाकल लगाने हेतु शीघ्र कार्रवाई करें.
उन्होंने कार्यपालक अभियंता को ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की सुविधा बहाल करने में प्राथमिकता लाने को कहा. साथ ही जिलों में चलंत रिपेयरिंग यूनिट द्वारा खराब पड़े चापाकलों की शीघ्र मरम्मत करें. जिलाधिकारी ने जल समस्या का निष्पादन हेतु शीघ्र ठोस कार्रवाई करने का निर्देश नगर आयुक्त तथा कार्यपालक अभियंता पीएचइडी को दिया है.
उन्होंने जिले के लोगों से संयम बरतने तथा जन प्रतिनिधियों से पेयजल समस्या के निदान में सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने पेयजल की समस्या हेतु पीएचईडी कार्यालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या- 06182-239784 पर सम्पर्क स्थापित करने का अनुरोध किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें