आरा : लालू यादव और शरद यादव ने नीतीश कुमार के आगे घुटने टेक दिये है. उक्त बातें प्रेस वार्ता के दौरान जगदीशपुर के पूर्व विधायक व बिहार विकास पार्टी के अध्यक्ष भाई दिनेश ने कहीं. उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय के नेताओं को पीछे कर नीतीश कुमार ने यह साफ कर दिया है कि […]
आरा : लालू यादव और शरद यादव ने नीतीश कुमार के आगे घुटने टेक दिये है. उक्त बातें प्रेस वार्ता के दौरान जगदीशपुर के पूर्व विधायक व बिहार विकास पार्टी के अध्यक्ष भाई दिनेश ने कहीं. उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय के नेताओं को पीछे कर नीतीश कुमार ने यह साफ कर दिया है कि उन्हें सिर्फ सत्ता और पद से प्रेम है.
कल तक एक दूसरे के शिकायत करते फिरने वाले नीतीश कुमार ने समय आने पर शरद यादव को भी धरातल पर ला कर खड़ा कर दिया.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के कथनी और करनी में काफी अंतर है. राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव और शरद यादव दोनों सामाजिक न्याय के नेता है और इन्हें पीछे कर नीतीश कुमार ने यह साफ कर दिया कि अपने स्वार्थ आगे वह कुछ भी कर सकते हैं.