पीरो : पिछले एक अप्रैल से सूबे में शराबबंदी का असर साफ -साफ दिखने लगा है. सबसे अच्छी खबर यह है कि शराब बंद होते ही यहां अपराधों का ग्राफ तेजी से गिरा है. खासकर पीरो अनुमंडल खेत्र में पिछले एक सप्ताह के दौरान किसी बड़े आपराधिक घटना के नहीं होने से प्रशासन के साथ स्थानीय लोगों को भी राहत मिली है. स्थानीय चट्टी बाजार एवं गांवों की गलियों में अक्सर शराब के नशे में झूमते एवं गाली- गलौच करते शराबी कही नजर नहीं आ रहे हैं,
जिससे लोग खासकर महिलायें काफी खुश नजर आ रही हैं. शराब की वजह से आये दिन परिवारों में होने वाले लड़ाई – झगड़े एवं महिलाओं के साथ दुव्यवहार की घटनाएं भी एकाएक बंद सी हो गयी है. इसके लिए लोग खुले दिल से मुख्यमंत्री की सराहना कर रहे हैं. वयोवृद्ध समाजसेवी अंबिका पांडेय बताते हैं कि गांव में चैता गायन के दौरान पहले अक्सर शराब के नशे में लोग व्यवधान पैदा करते थे, पर इस बार ऐसे आयोजन बिना किसी व्यवधान के पूरे हो रहे हैं. सहेजनी निवासी संजय सिंह बताते हैं कि अब सड़कों पर पियक्कड़ों का नागिन डांस पूरी तरह बंद हो गया है, जो राहत की बात है.