आरा : टैक्सी एसोसिएशन की एक बैठक रमना मैदान में हुई, जिसकी अध्यक्षता जीप, मैक्सी व ऑटो एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह ने की. बैठक को संबोधित करते हुए प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि ऑटो के ड्राइवरों के साथ मारपीट रंगदारी टैक्स तथा ठेकेदारों के मनमाने वसुली से लोग त्रस्त है. गरीब […]
आरा : टैक्सी एसोसिएशन की एक बैठक रमना मैदान में हुई, जिसकी अध्यक्षता जीप, मैक्सी व ऑटो एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह ने की. बैठक को संबोधित करते हुए प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि ऑटो के ड्राइवरों के साथ मारपीट रंगदारी टैक्स तथा ठेकेदारों के मनमाने वसुली से लोग त्रस्त है.
गरीब ऑटो चालकों को मानसिक व आर्थिक प्रताड़ना से गुजरना पड़ रहा है. वर्तमान में ठेकेदारों को नगर निगम द्वारा 10 रुपया वसूली लेने का परवाना मिला है, लेकिन ऑटों ड्राइवरों को आर्थिक रूप से प्रताड़ित कर 60 रुपया वसूला जा रही है. बैठक में निर्णय लिया गया कि 8 अप्रैल को एक दिवसीय सांकेतिक धरना तथा 9 को मशाल जुलूस निकाला जायेगा.
, जो न्याय हित में सही नहीं है. नगर निगम एवं ऑटों चालकों के साथ गत समझौता में निर्णय लिया गया था कि 10 रुपया की चुंगी देना है, लेकिन 60 रुपये वसुला जा रहा है.
इस मौके पर अनुप कुमार, किरण प्रसाद,वीरेंद्र पासवान, हरेंद्र सिंह, दिलीप सिंह, जितेश शर्मा, विनोद चंद्रवंशी, राधेश्याम, सरोज प्रसाद आदि मौजूद थे. मालूम हो कि एसोसिएशन ने शुक्रवार के धरना व प्रदर्शन को लेकर एसडीओ को ज्ञापन सौंपा है.