7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव को लेकर दूसरे दिन 240 अभ्यर्थियों ने भरा परचा

उदवंतनगर : पंचायत निर्वाचन के तहत दूसरे दिन विभिन्न पदों के लिए 240 अभ्यर्थियों ने नामजदगी के परचे भरे. पहले दिन की अपेक्षा प्रत्याशियों की अधिक भीड़ दिखी. प्रत्याशियों में मुखिया पद के लिए होड़ दिखी. आरक्षण रोस्टर के लागू होने से कई दिग्गज अपने भाग्य की आजमाइश अपने करीबी महिलाओं के सहारे कर रहे […]

उदवंतनगर : पंचायत निर्वाचन के तहत दूसरे दिन विभिन्न पदों के लिए 240 अभ्यर्थियों ने नामजदगी के परचे भरे. पहले दिन की अपेक्षा प्रत्याशियों की अधिक भीड़ दिखी. प्रत्याशियों में मुखिया पद के लिए होड़ दिखी. आरक्षण रोस्टर के लागू होने से कई दिग्गज अपने भाग्य की आजमाइश अपने करीबी महिलाओं के सहारे कर रहे हैं. कोई मुखिया पद से तो कोई पंसस से चनावी दंगल में उतरता दिख रहा. पूर्व मुखिया अजय सिंह की पत्नी तथा पंसस बेबी देवी के पति छोटू सिंह ने मुखिया पद के लिए नामांकन किया.
सहायक निर्वाची पदाधिकारी सुनील कुमार रजक ने बताया कि मुखिया पद के लिए कुल 34 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, जिसमें 17 महिलाएं शामिल हैं. पंसस-36, सरपंच 21, वार्ड सदस्य-121 तथा पंच सदस्य-28 ने नामजदगी के परचे भरे.
कुसुम्हां, पियनिय एवं एड़ौरा पंचायत से मंगलवार को एक भी नामांकन नहीं हुआ. छोटा सासाराम पंचायत से सुदर्शन प्रसाद, बिहारी भगत,शरद शर्मा,पार्वती देवी, कारीसाथ से संगीता देवी ,पूनम देवी,नवादावेन चान्देव राम,उमेश कुमार, मसाढ से अभिशेख कुमार सिंह, बामपाली से उर्मिला देवी, कान्ती देवी, अनु कुमारी, आशा देवी, असनी से दशरथ पंडित, एकौना से नीलम देवी, पूनम देवी, सोनपुरा से माया देवी, पूनम देवी, उदवंतनगर से दिनेश कुमार, रामजी सिंह, रमेश कुमार सिंह, जयराम सिंह, बकरी से उषा देवी, मीना देवी, हीराझरी देवी, शीतल देवी, सुनिता देवी, सरथुआं से कमलेश कुमार सिंह, जयप्रकाश चौधरी, श्याम प्रकाश सिंह, शंकर यादव,कसाप से प्रेम नारायण सिंह, बेलाउर से पिंकी देवी ने मुखिया पद के लिए नामांकन किया. अन्य लोगों में पनपातो देवी,लालती देवी आदि शामिल थे.
नामांकन को ले गहमागहमी
आरा़ सदर प्रखंड कार्यालय में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन को लेकर मंगलवार को भी गहमागहमी रही. रामापुर सनदिया पंचायत से मधुबाला देवी ने अपने समर्थकों के साथ मुखिया पद के लिए नामजदगी का परचा दाखिल किया़ वहीं सनदिया पंचायत से राजेश्वर पासवान ने मुखिया पद के लिए नामांकन किया़
इस दौरान काफी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे़ वहीं जमीरा ग्राम कचहरी के सरपंच पद के उम्मीदवार उषा देवी ने गाजे-बाजे के साथ प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया़
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में युवाओं की बढ़ी भागीदारी: जगदीशपुर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जगदीशपुर प्रखंड क्षेत्र के लिए नामांकन का परचा दाखिल पांच अप्रैल से शुरू होगा. लेकिन इसके पूर्व क्षेत्र में चुनाव को लेकर सरगरमी तेज हो गयी है़ प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर कुमार तथा निर्वाची पदाधिकारी राजू कुमार ने बताया कि नामांकन का परचा दाखिल करने के लिए 4 अप्रैल से एनआर रसीद कटना शुरू हो जायेगा तथा पांच अप्रैल से प्रत्याशी नामांकन का परचा दाखिल कर सकेंगे, जो 11 अप्रैल तक होगा़ क्षेत्र में नामांकन पूर्व से भी संभावित प्रत्याशी दमखम के साथ चुनाव मैदान में उतरने के लिए राजनीतिक कसरत शुरू कर दिये है़ं अपना जुगाड़ बैठाने के लिए कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहते़ जोड़-तोड़ , दाव-पेच की राजनीति की योजना में जुट गये है़ं वैसे इस बार के चुनाव में हर पद के लिए युवा चेहरे की भागीदारी भी कम नहीं रहने की उम्मीद है. दवा पंचायत के मुखिया पद के लिए युवा प्रत्याशी जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मनजी चौधरी, हरिगांव पंचायत से जन अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा के भतीजा नीरज कुशवाहा, बिचला जंगल महाल पंचायत से बबीता दूबे, उतरवारी जंगल महाल पंचायत से पप्पू कुशवाहा सहित कई युवा चेहरे चुनाव मैदान में कूदने की तैयारी में है़ं
चुनाव के लिए दीवार लेखन शुरू
चरपोखरी. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशियों को प्रशासन ने चुनाव चिह्न जारी करने के साथ ही प्रशासन ने पंचायत चुनाव को व्यवस्थित तरीके से कराने के लिए बूथों पर दीवार लेखन का काम शुरू कर दिया है, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि प्रखंड के सभी टोला, गांव जहां बूथ बनाए गए हैं वहां बूथ पर दीवार लेखन का काम किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें