आरा : स्थानीय पीर बाबा मोड़ स्थित जदयू के प्रधान कार्यालय का उद्घाटन पूर्व सांसद मीना सिंह ने किया. इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत बनाने के अलावा मुख्यमंत्री के सात निश्चयों को धरातल पर उतारने के लिए जी-जान से लग जाना है. उन्होंने 1 अप्रैल से राज्य में पूर्ण शराबबंदी को सफल बनाने के लिए जन जागृति, सामाजिक चेतना के लिए प्रभातफेरी, नुक्कड़ सभा समेत अन्य कार्यक्रमों का सहारा लेने का आह्वान किया.
अगिआंव के विधायक सह जिला संगठन प्रभारी प्रभुनाथ प्रसाद ने पार्टी कार्यकर्ताओं से संगठन की मजबूती एवं संगठन के कार्यक्रमों में तन-मन से लग जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि किसी भी कार्यकर्ता के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा. अपने अध्यक्षीय भाषण में जदयू जिलाध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि पार्टी के साथियों के मान-सम्मान के साथ समझौता नहीं किया जायेगा. सभी के मान-सम्मान का ख्याल रखा जायेगा.
इनके अलावा भाई ब्रह्मेश्वर, नंदकिशोर यादव, रामाकांत ठाकुर, पूर्व विधायक अभय सिंह, कामेश्वर प्रसाद कुशवाहा, पुष्पा कुशवाहा, नाथू राम ने भी अपने विचार व्यक्त किये. इस मौके पर विशाल सिंह, अजय कुमार गुप्ता, मंटू शर्मा, मनु पाठक, डॉ अकबर अली, शिवशंकर राम, हरेंद्र सिंह, नवीन कुमार, सुशील कुशवाहा, संतोष मेहता, हरेंद्र कुमार, जगजीवन राम, मो अंबर, मो शाहरूख, शिवशंकर सिंह, लक्ष्मण सिंह, देवमोहर यादव, जयशंकर कुशवाहा, भोल गोड, अशोक कुशवाहा, श्रीराम कुशवाहा, छोटक उपाध्याय आदि उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन संतोष कुमार मेहता ने किया.