छह लाख की अंगरेजी शराब रातोंरात डिपो से गायब
Advertisement
आरोप. मैनेजर ने दर्ज करायी प्राथमिकी, जांच में जुटी पुलिस
छह लाख की अंगरेजी शराब रातोंरात डिपो से गायब शुक्रवार की रात सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए चोरों ने डिपो में लगे दरवाजे को तोड़ कर 91 पैकेट महंगे अग्रेजी शराब की चोरी कर ली़ चोर इस घटना को अंजाम देते रहे और प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी़ एक अप्रैल के पहले […]
शुक्रवार की रात सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए चोरों ने डिपो में लगे दरवाजे को तोड़ कर 91 पैकेट महंगे अग्रेजी शराब की चोरी कर ली़ चोर इस घटना को अंजाम देते रहे और प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी़ एक अप्रैल के पहले बचे शराब के स्टॉक को ऑनलाइन कर देना था़ ऐसे में चोरी हुई महंगी शराब किसी साजिश की तरफ इशारा कर रहे है़ं
आरा़ : नयी शराब नीति लागू होने के पहले ही डिपो में जमा शराब के स्टॉक को ऑनलाइन करना था़ इसके पहले ही छह लाख की अंग्रेजी शराब पर रातो-रात चोरों ने हाथ साफ कर दिया़ इस घटना के बाद डिपो इंचार्ज ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ प्राथमिकी दर्ज होने के साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है़ बता दें कि शुक्रवार की रात सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए चोरों ने डिपो में लगे दरवाजे को तोड़ कर 91 पैकेट महंगे अग्रेजी शराब की चोरी कर ली़
चोर इस घटना को अंजाम देते रहे और प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी़ एक अप्रैल के पहले बचे शराब के स्टॉक को ऑनलाइन कर देना था़ ऐसे में चोरी हुई महंगी शराब किसी साजिश की तरफ इशारा कर रहे है़ं फिलहाल जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा़
नयी शराब नीति लागू होने के बाद जिले में होंगी 14 दुकानें:
एक अप्रैल के बाद जिले में महज शराब की 14 दुकानें होंगी़ इसके लिए दस दुकानों का चयन भी कर लिया गया है़ वहीं चार दुकानों के लिए स्थल का चयन किया जा रहा है़ इसके साथ ही सभी दुकानों का फोटो कराकर मुख्यालय को भेजना है़ जिसकी प्रक्रिया में उत्पाद विभाग की टीम लगी हुई है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement