आरा. अवैध शराब के खिलाफ पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा के निर्देश पर चलाये जा रहे छापेमारी अभियान के तहत चौरी थाना पुलिस ने अकोढ़ा गांव में छापेमारी कर अवैध शराब के धंधे में संलिप्त एक कारोबारी को धर दबोचा. पकड़े गये शराब कारोबारी की निशानदेही पर 6 सौ लिटर जावा महुआ शराब भी बरामद किया.
Advertisement
अवैध शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार
आरा. अवैध शराब के खिलाफ पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा के निर्देश पर चलाये जा रहे छापेमारी अभियान के तहत चौरी थाना पुलिस ने अकोढ़ा गांव में छापेमारी कर अवैध शराब के धंधे में संलिप्त एक कारोबारी को धर दबोचा. पकड़े गये शराब कारोबारी की निशानदेही पर 6 सौ लिटर जावा महुआ शराब भी बरामद […]
पुलिस गिरफ्तार कारोबारी से पूछताछ कर धंधे में शामिल कारोबारियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
इस संबंध में चौरी थानाध्यक्ष धर्म प्रकाश ने बताया कि सूचना मिली थी कि अकोढा गांव में चोरी छिपे अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है. सूचना मिलने के साथ ही वहां पर छापेमारी की गयी, जहां से अकोढा गांव निवासी सूर्यदेव सिंह के पुत्र झलक सिंह को 50 लिटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.
दरवाजा और एस्बेस्टस तोड़ कर दिया घटना को अंजाम
एक अप्रैल के पहले बाकी बची शराब के स्टॉक को करना था ऑनलाइन
छह लाख की शराब रातोंरात हुए गायब:
शराब की कीमत लगभग छह लाख रुपये आंकी जा रही है़ हालांकि इसका बाजार मूल्य इससे ज्यादा है़ चोरी की घटना को लेकर पूरे दिन उत्पाद विभाग में अफरा तफरी का माहौल कायम रहा़ घटना स्थल से लेकर कई जगहों पर पुलिस छापेमारी भी की है़ लेकिन अब तक इसमें पुलिस और उत्पाद विभाग को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है़
शराब की चोरी साजिश की तरफ कर रही इशारा:
डिपो से रातो-रात छह लाख की चोरी हुई अंग्रेजी शराब किसी साजिश की तरफ इशारा कर रहा है़ इस घटना को अंजाम देने में कम से कम चोरों को एक घंटे से ज्यादा का वक्त लगा होगा़ ऐसे में सवाल उठता है कि डिपो की सुरक्षा व्यवस्था में तैेनात सुरक्षा कर्मी क्या कर रहे थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement