बिजली मिस्त्री की मौत पर हंगामा
Advertisement
लापरवाही. फीडर कर्मी ने शट डाउन में ही सप्लाइ कर दी बिजली
बिजली मिस्त्री की मौत पर हंगामा आक्रोशित ग्रामीणों ने किया स्टेट हाइवे जाम आरा/चरपोखरी : थाने के जैतपुरा गांव में बिजली के पोल पर काम कर रहे मिस्त्री की करेंट लगने से मौत हो गयी. ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि मुकुंदपुर गांव निवासी सत्येंद्र पांडेय का पुत्र कमलेश कुमार पांडेय जैतपुरा गांव में पोल पर […]
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया स्टेट हाइवे जाम
आरा/चरपोखरी : थाने के जैतपुरा गांव में बिजली के पोल पर काम कर रहे मिस्त्री की करेंट लगने से मौत हो गयी. ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि मुकुंदपुर गांव निवासी सत्येंद्र पांडेय का पुत्र कमलेश कुमार पांडेय जैतपुरा गांव में पोल पर चढ़ कर तार जोड़ रहा था, इसी दौरान 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से पोल पर ही टंगा रह गया. बाद में वहां उपस्थित लोगों के शोर शराबे और बिजली विभाग में फोन कर सप्लाइ को बंद कराया गया. बाद में ग्रामीणों ने बिजली मिस्त्री की मौत के विरोध में नगरी बाजार पर आरा-सासाराम स्टेट हाइवे को घंटों जाम कर यातायात ठप कर दिया.
आक्रोशित लोगों द्वारा बताया गया कि गड़हनी स्थित पावर सब स्टेशन से शट डाउन करा कर मिस्त्री काम कर रहा था. लेकिन, बीच में ही ग्रिड से सप्लाइ शुरू कर दी गयी. इससे बिजली मिस्त्री की मौत हो गयी. आक्रोशित लोगों ने जान-बूझ कर बिजली मिस्त्री की हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पावर सब स्टेशन से बिजली चालू कर कर्मचारी की हत्या की गयी है. सड़क जाम की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कुंवर गुप्ता, अंचलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी मौके पर पहुंचे तथा लोगों को कार्रवाई किये जाने का आश्वासन देते हुए जाम हटवाया. वहीं, मृतक के परिजन को सरकारी सहायता राशि दिये जाने का भी आश्वासन दिया.
होली हो गयी फीकी
मुकुंदपुर निवासी बिजली मिस्त्री कमलेश कुमार पांडेय की मौत गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. होली के महज कुछ दिन पहले हुई इस घटना से लोगों की होली फीकी पड़ गयी है. वहीं, कमलेश पांडेय के परिजनों में शोक की लहर व्याप्त है.
जेइ व ऑपरेटर पर प्राथमिकी
चरपोखरी. बिजली मिस्त्री की मौत के मामले में मृतक के परिजनों ने स्थानीय थाने में लिखित आवेदन देकर बजाज इलेक्ट्रिकल के जेइ व गड़हनी पावर सब स्टेशन में कार्यरत ऑपरेटर पर प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगायी है. स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
11 हजार वोल्ट का तार किया जा रहा था दुरुस्त
मिस्त्री झुलसा, पटना रेफर
गुस्साये लोगों ने किया बिजली कार्यालय का किया घेराव
दोषी कर्मियों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग
कोइलवर :बीती रात पोल पर काम करने के दौरान तार में अचानक बिजली प्रवाहित होने से मिस्त्री गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात साढ़े दस बजे कोइलवर स्थित शहीद कपिलदेव चौक पर बिजली मिस्त्री साबिर पावर स्टेशन कोइलवर से शट डाउन लेकर 11 हजार वोल्ट के तार को दुरुस्त कर रहा था. इस बीच पावर स्टेशन में बैठे एक कर्मी ने उक्त फीडर पर बिजली प्रवाहित कर दी,
जिससे मिस्त्री के पीठ व कमर का हिस्सा बुरी तरह से झुलस गया व वह पोल से नीचे आ गिरा. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कोइलवर लाया, जहां से चिकित्सकों ने चिंताजनक स्थिति देखते हुए पटना रेफर कर दिया.
लोगों ने किया हंगामा
शट डाउन लिये जाने के बाद भी कर्मियों द्वारा बिजली प्रवाहित किये जाने को लेकर स्थानीय लोगों ने रात में बिजली ऑफिस का घेराव किया व दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. घटना की सूचना मिलते ही कोइलवर पुलिस भी पावर स्टेशन पहुंची तथा हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement