17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्योहार. होली की तैयारी चरम पर, हर तरफ मस्ती व उमंग

नीतीश-लालू पिचकारी की रही मांग खरीदारी को लेकर बाजारों में बढ़ी भीड़ होलिकादहन को लेकर युवकों की टोली सक्रिय आरा : गर निगम क्षेत्र में अब होली की खुमार परवान पर चढ़ने लगी है. हालांकि होली का मुख्य त्योहार में अभी दो दिन शेष है. लेकिन, अभी से ही वातावरण में होली की मस्ती व […]

नीतीश-लालू पिचकारी की रही मांग

खरीदारी को लेकर बाजारों में बढ़ी भीड़
होलिकादहन को लेकर युवकों की टोली सक्रिय
आरा : गर निगम क्षेत्र में अब होली की खुमार परवान पर चढ़ने लगी है. हालांकि होली का मुख्य त्योहार में अभी दो दिन शेष है. लेकिन, अभी से ही वातावरण में होली की मस्ती व उमंग छाने लगा है. बाजारों में होली की खरीदारी को लेकर भीड़ बढ़ गयी है. सभी स्कूल-कॉलेज बंद हो चुके हैं. अनेक स्थानों पर कई संगठन मसलन सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक व राजनीतिक दल अपने-अपने स्तर से होली मिलन समारोह आयोजित कर रहे हैं. गांव से लेकर शहरों तक, गली से लेकर मुहल्लों तक होली के गीत बजने शुरू हो गये हैं. विभिन्न स्थानों को जानेवाले सवारी वाहनों में होली गीतों की धूम मची हुई है.
वहीं, लोकल न्यूज चैनलों पर भी होली गीतों की बहार देखने को मिल रही है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जिस प्रकार होली में अश्लील व द्वीअर्थी गीतों की भरमार होती थी, इस बार इसमें बहुत ही कमी देखी जा रही है. कारण कि पिछले कुछ दिनों से जनमानस में अश्लील गीतों के खिलाफ कई स्वयंसेवी संगठन अभियान चला रहे हैं.
वहीं, सबसे दुखद पक्ष यह है कि निर्माण कार्य से जुड़े मजदुरों व उनके परिवार में मायूसी है. विगत दो माह से बालू उत्खनन पर रोक लगने से हर तरफ निर्माण कार्य पूरी तरह ठप है, जिसके कारण मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है. उनके बच्चे कैसे होली मनायेंगे, यह काफी मुश्किल बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें