29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनदेखी़. क्षतिग्रस्त होने से बंद है स्टेशन का फुट ओवरब्रिज

यात्रियों की जान जोखिम में बिहिया : दानापुर रेलमंडल के आरा-बक्सर रेलखंड स्थित बिहिया रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज के क्षतिग्रस्त हो जाने से रेल यात्रियों को जान जोखिम में डाल अपनी यात्रा करना मजबूरी हो गयी है़ विगत दो माह से फुट ओवरब्रिज के बंद हो जाने के कारण रेल यात्रियों को रेल ट्रैक […]

यात्रियों की जान जोखिम में

बिहिया : दानापुर रेलमंडल के आरा-बक्सर रेलखंड स्थित बिहिया रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज के क्षतिग्रस्त हो जाने से रेल यात्रियों को जान जोखिम में डाल अपनी यात्रा करना मजबूरी हो गयी है़ विगत दो माह से फुट ओवरब्रिज के बंद हो जाने के कारण रेल यात्रियों को रेल ट्रैक पर उतरकर हीं प्लेटफाॅर्म पर चढ़ना पड़ रहा है, इससे हमेशा हीं दुर्घटना की आशंका बनी रहती है़ मालूम हो कि बिहिया रेलवे स्टेशन पर कुल तीन प्लेटफाॅर्म हैं.
इन प्लेटफाॅर्मों पर आने-जाने के लिए एकमात्र रेल फुट ओवरब्रिज होकर ही जाया जाता है़ ओवरब्रिज के खराब होने पर रेल प्रशासन द्वारा लगभग डेढ़ माह पूर्व मरम्मत का कार्य शुरू किया गया, जिसको लेकर ओवरब्रिज को बंद कर दिया गया़ बताया जाता है कि पुल की मरम्मत होने से पहले ही संबंधित ठेकेदार द्वारा कार्य को बंद कर दिया गया, जिससे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य अब भी ठप पड़ा हुआ है़
ओवरब्रिज बंद हो जाने से अक्सर हीं स्थिति यह देखा जा रहा है कि अगर एक ट्रैक पर कोई ट्रेन आकर खड़ी हो जाये तो दूसरे ट्रैक पर ट्रेन पकड़ना मुश्किल हो जा रहा है और लोगों की ट्रेन छुट जा रही है़ सबसे अधिक परेशानी महिलाओं व बच्चों को झेलनी पड़ रही है़ स्थानीय लोगों व रेल यात्रियों द्वारा रेल प्रशासन को कई बार शिकायत किये जाने के बाद भी अबतक ओवरब्रिज की मरम्मति नहीं हो पायी है, जिससे लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें