28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोश. बालू घाट खोलवाने को लेकर बालू व्यवसायियों का प्रदर्शन

रेल व सड़क मार्ग किया जाम हावड़ा-दिल्ली मेन लाइन पर बैठ किया प्रदर्शन कोइलवर : नेशनल ग्रीन ट्रिबुनल द्वारा लगातार 35 दिनों से बंद बालू घाटो के रोक के बाद उसे चालू करवाने को लेकर बालू व्यवसाय से जुड़े लोगो ने कोइलवर पुल के पुर्वी छोर पर सड़क व रेलमार्ग जाम कर आक्रोश जताया. जिससे […]

रेल व सड़क मार्ग किया जाम

हावड़ा-दिल्ली मेन लाइन पर बैठ किया प्रदर्शन
कोइलवर : नेशनल ग्रीन ट्रिबुनल द्वारा लगातार 35 दिनों से बंद बालू घाटो के रोक के बाद उसे चालू करवाने को लेकर बालू व्यवसाय से जुड़े लोगो ने कोइलवर पुल के पुर्वी छोर पर सड़क व रेलमार्ग जाम कर आक्रोश जताया. जिससे लगभग तीन घंटे तक सड़क मार्ग जाम रहा तो वहीं रेल मार्ग भी आधा घंटे तक जाम रहा़ जिसमें अप व डाउन पर दो ट्रेने पंद्रह मिनट तक खड़ी रही़ नेशनल ग्रीन ट्रिबुनल द्वारा बालू घाटो पर रोक के खिलाफ भोजपुर व पटना जिले के प्रभावित समस्त ट्रक, ट्रैक्टर, ऑपरेटर, खलासी, मजदूर, चालक, नाविक संघ, छड़-सिमेंट, विक्रेता, होटल संचालको समेत बालू ठेकेदारों ने कोईलवर पुल के पूर्वी छोर पर सड़क व रेल मार्ग जाम रखा़
बालू संयुक्त मोर्चा संघ के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में संघ से जुड़े लोग हाथों में तिरंगे लिए कोईलवर पुल के पुर्वी छोर पर ग्यारह बजे से लगभग तीन घंटे तक परिचालन को रोके रखा़ इस दौरान बालू व्यवसाय से जुड़े आंदोलनकारी तख्ती,बैनर व तिरंगा लिए हावड़ा-दिल्ली मेन रेल लाइन पर प्रदर्शन करते हुए अप व डाउन रेल लाइन पर धरना प्रदर्शन करते हुए बालू घाटो को खोलने की मांग करते रहे़ जिससे 13131 अप कोलकता आंनद विहार एक्सप्रेस व डाउन लाइन पर 15483 अलीपुरद्वार-सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस लगभग बीस मिनट तक रुकी रही.
हालांकि भारी संख्या में रेलवे सुरक्षा बल व जिला पुलिस बलों की सक्रियता से रेल यातायात ज्यादा देर तक बाधित नहीं हुई व आंदोलनकारियों को समझा बुझा रेल परिचालन साढ़े ग्यारह में शुरू करा दिया गया़ जाम कर रहे आक्रोशित बालू व्यवसायिओ ने पुल के पूर्वी छोर पर आरा-पटना पथ पर बैठ सरकार विरोधी नारे लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया़
जिससे पुल के पुर्वी व पश्चिमी छोर पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. इस दौरान आक्रोशित लोगो ने जमकर केन्द्र व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की़
कई लोगों व यात्रियों ने बालू घाट के बंद को सही ठहराया :
जानकारी हो कि 9 फरवरी से सूबे के खनिज संपदा उत्खनन व प्रेषण पर राष्ट्रीय हरित अधिकरण द्वारा रोक लगाया गया है़ जिसके कारण बालू व्यवसाय से जुड़े लोगो का रोजगार छिन गया है़ बालू व्यवसाय से जुड़े लोगो के जाम के कारण आम लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा तो वहीं मैट्रिक के कई परीक्षार्थी भी जाम में फंसे रहे़ जिसे अपना प्रवेश पत्र दिखाने पर जाने दिया जा रहा था़ जाम में फंसे कई यात्रियों ने बताया कि बालू के लिए प्रदर्शन कर रहे लोग के साथ साथ स्थानीय प्रशासन भी साथ में दिख रहा है़ महीने में यह दूसरा जाम है लेकिन पुलिस कुद भी नहीं कर पाती है़ जाम में फंसे कई राहगीरो व यात्रियों ने बताया कि सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सोन नद में बालू का अंधाधुध दोहन किया गया है, जिससे सोन के तटवर्तिय इलाके के अधिकांश चापाकल सुख गये है़ उन्होनें नेशनल ग्रीन ट्रिबुनल द्वारा रोक लगाने का फैसले को सही ठहराया है.
जाम स्थल पर पहुंचा पुलिस प्रशासन : जाम स्थल पर पहुंचे दानापुर अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार, प्रशिक्षु आइपीएस निधि रानी, पुलिस उपाधीक्षक दानापुर राजेश कुमार, बिहटा एसएचओ रविन्दु प्रसाद ने आक्रोशित लोगो से जाम हटाने की अपील की. दो घंटे के मशक्त पर अनुमंडलाधिकारी के इस आश्वासन पर जाम खत्म किया कि उनकी समस्या को वरीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है और बालू व्यवसाय से जुड़े प्रतिनिधि मंडल वरीय पदाधिकारियों से वार्ता कर इस समस्या का हल निकालने का प्रयास करेगे.
इस दौरान लगभग तीन घंटे बाद जाम समाप्त किया गया़ इस जाम में कई बच्चे भी जाम स्थल पर पहुंच हाथो में तख्ती लिए हुए थे़ जब एक बच्चा से जाम का कारण पूछा तो बताया कि बालू ढ़ोने के लिए ट्रक चलता है जो लगभग एक माह से बंद है़ इसलिए स्कूल छोड़ जाम में पहुंचे है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें