आरा : शनिवार को चौरी थानाध्यक्ष धर्म प्रकाश और उत्पाद विभाग की टीम ने संयुक्त रुप से चौरी थाना क्षेत्र के अंधारी गांव के सोन नद के तट पर छापेमारी की. इस दौरान टीम ने दर्जन भर अवैध रुप से संचालित शराब भठ्ठियों को घ्वस्त किया. पुलिस को देखते ही कारोबारी फरार हो गये.जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.
इस संबंध में चौरी थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली रही थी कि सोन नद के तटीय इलाके में अवैध रुप से शराब भठ्ठी चलायी जा रही है. सूचना मिलने के साथ ही उत्पाद विभाग और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की, जहां से सात हजार लीटर तैयार शराब को नष्ट किया गया. वहीं, शराब बनाने के कई उपकरण को बरबाद किया गया. अब तक चलाये गये इस अभियान में भारी मात्रा में अवैध शराब भठ्ठियों को घ्वस्त किया गया है.