19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्जनों शराब की भठ्ठियां ध्वस्त, कारोबारी फरार

आरा : शनिवार को चौरी थानाध्यक्ष धर्म प्रकाश और उत्पाद विभाग की टीम ने संयुक्त रुप से चौरी थाना क्षेत्र के अंधारी गांव के सोन नद के तट पर छापेमारी की. इस दौरान टीम ने दर्जन भर अवैध रुप से संचालित शराब भठ्ठियों को घ्वस्त किया. पुलिस को देखते ही कारोबारी फरार हो गये.जिनकी गिरफ्तारी […]

आरा : शनिवार को चौरी थानाध्यक्ष धर्म प्रकाश और उत्पाद विभाग की टीम ने संयुक्त रुप से चौरी थाना क्षेत्र के अंधारी गांव के सोन नद के तट पर छापेमारी की. इस दौरान टीम ने दर्जन भर अवैध रुप से संचालित शराब भठ्ठियों को घ्वस्त किया. पुलिस को देखते ही कारोबारी फरार हो गये.जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.

इस संबंध में चौरी थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली रही थी कि सोन नद के तटीय इलाके में अवैध रुप से शराब भठ्ठी चलायी जा रही है. सूचना मिलने के साथ ही उत्पाद विभाग और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की, जहां से सात हजार लीटर तैयार शराब को नष्ट किया गया. वहीं, शराब बनाने के कई उपकरण को बरबाद किया गया. अब तक चलाये गये इस अभियान में भारी मात्रा में अवैध शराब भठ्ठियों को घ्वस्त किया गया है.

जबकि दो कारोबारी ही गिरफ्तार हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें