बजट में कटौती पर जताया विरोध, आठ सूत्री मांगों को ले दी आंदोलन की चेतावनी
Advertisement
आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने मनाया काला दिवस
बजट में कटौती पर जताया विरोध, आठ सूत्री मांगों को ले दी आंदोलन की चेतावनी पीरो : आइसीडीएस के बजट में कटौती किये जाने के विरोध तथा आठ सूत्री अन्य मांगों को ले गुरुवार को प्रखंड की आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं ने काला दिवस मनाया़ इस दौरान हाथों पर काली पट्टी बांध कर विरोध जताते हुए […]
पीरो : आइसीडीएस के बजट में कटौती किये जाने के विरोध तथा आठ सूत्री अन्य मांगों को ले गुरुवार को प्रखंड की आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं ने काला दिवस मनाया़ इस दौरान हाथों पर काली पट्टी बांध कर विरोध जताते हुए सेविका-सहायिकाओं ने सरकार पर उनकी उपेक्षा करने का आरोप लगाया़ इसको ले प्रखंड की सेविका-सहायिकाओं की एक बैठक सरिदता कुमारी और अंबिया खानम की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित हुई़ बैठक में मौजूद बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन की जिला महासचिव पूनम देवी समेत अन्य वक्ताओं ने कहा
कि केंद्र सरकार द्वारा आइसीडीएस बजट में कटौती काला कानून की तरह है़ इस निर्णय से गरीब परिवारों के कुपोषित बच्चों के लिए किये जा रहे सरकारी प्रयासों को झटका लगेगा़ बैठक में मौजूद सेविका सहायिकाओं ने बजट में कटौती वापस लेने, आंगनबाड़ी कर्मियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, कम से कम 15 हजार का मानदेय देने, वेतनमान लागू करने, आंगनबाड़ी कर्मियों को सामाजिक सुरक्षा देने समेत आठ सूत्री मांगों को दुहराते हुए कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं करती तो इसके लिए चरणबद्घ आंदोलन किया जाएगा.
संगठन के नेताओं ने कहा कि 13 मार्च को राज्य कमिर्टी की होने वाली बैठक में आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी़ बैठक में नीलम देवी, सीमा खातून, कौसर बानो, कृष्णा देवी, अमिता देवी समेत दर्जनों सेविका सहायिका उपस्थित थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement