आरा : आरा-बड़हरा मुख्य पथ पर रविवार की देर रात दौलतपुर गांव के समीप हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि इस हादसे में बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गये .
शव को पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. मिली जानकारी के अनुसार नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग निवासी रामचंद्र सिंह का पुत्र आजाद कुमार उर्फ प्रिंस कुमार देर शाम बाइक से अपने दो दोस्तों के साथ आरा आ रहा था .इसी दौरान तेज गति से बाइक होने के कारण दौलतपुर गांव के समीप एक पोल से टकरा गयी .जिसमें पिंस कुमार ,मनीष कुमार सहित तीनों युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गये
घंटो तीनों युवक पड़े रहे लेकिन किसी ने उसे अस्पताल पहुंचाने की जहमत नहीं उठायी .इसी बीच समाजसेवी मुन्नु सिंह की नजर घायल पड़े युवकों पर पड़ी, जिसके बाद सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया़ इलाज के दौरान ही प्रिंस की मौत हो गयी.घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं इस घटना के बाद मृतक के घर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.