आरा : नारायणपुर थाना क्षेत्र के अहिले गांव में जमीन विवाद को लेकर नामजद लोगों ने सीआरपीएफ जवान को गोली मार कर जख्मी कर दिया.घटना के बाद सभी नामजद हथियार लहराते हुए फरार हो गये.घटना रविवार सुबह की है.जवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके […]
आरा : नारायणपुर थाना क्षेत्र के अहिले गांव में जमीन विवाद को लेकर नामजद लोगों ने सीआरपीएफ जवान को गोली मार कर जख्मी कर दिया.घटना के बाद सभी नामजद हथियार लहराते हुए फरार हो गये.घटना रविवार सुबह की है.जवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच करते हुए नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.जवान को तीन गोलियां लगी हैं.
जवान के बयान पर पांच के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
इस संबंध में नारायणपुर थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि पूर्व से नामजद रामयश सिंह और जवान के पिता अर्जुन साह में दो कठठा जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था.सुबह खेत में लगी फसल को काटा जा रहा था़ इसी दौरान रामयश सिंह पक्ष के लोग आकर मना करने लगे.पहले दोनों पक्षों में जम कर मारपीट हुई ,जिसके बाद एक पक्ष के लोगों ने अर्जुन साह के पुत्र सीआरपीएफ के जवान संतोष कुमार को गोली मार कर जख्मी कर दिया.गांव में अचानक हुर्इ फायरिंग से अफरा-तफरी का माहौल कायम
हो गया.घटना के बाद गांव के दोनों
पक्षों में तनाव व्याप्त है. बताया जाता है कि जवान पंजाब में पदस्थापित है और कुछ ही दिन पहले अपने गांव आया हुआ था.
इन पर दर्ज हुई प्राथमिकी : घायल जवान संतोष कुमार के बयान पर रामयश सिंह ,राधेश्याम सिंह , हरेराम सिंह ,जंगली सिंह तथा सत्येंउ्र सिंह पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना के बाद से ही सभी फरार चल रहे हैं.घटना के बाद पुलिस गांव में गश्त तेज कर दी है.
घायल जवान के बयान पर पांच के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कर रही छापेमारी