11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुण्यतिथि. दी श्रद्धांजलि, किया नमन

कलाकारों का लगा जमघट दो दर्जन से अधिक गायक, अभिनेता व व्यास ने गायिकी के माध्यम से दी श्रद्धांजलि आरा : भोजपुरी लोक संस्कृति के उत्थान की खातिर व्यास पद्धति के उज्ज्वल गायत्री ठाकुर की दूसरी पुण्यतिथि पर वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में गायत्री ठाकुर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसका उदघाटन स्व. गायत्री […]

कलाकारों का लगा जमघट

दो दर्जन से अधिक गायक, अभिनेता व व्यास ने गायिकी के माध्यम से दी श्रद्धांजलि
आरा : भोजपुरी लोक संस्कृति के उत्थान की खातिर व्यास पद्धति के उज्ज्वल गायत्री ठाकुर की दूसरी पुण्यतिथि पर वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में गायत्री ठाकुर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसका उदघाटन स्व. गायत्री ठाकुर की धर्मपत्नी ज्ञांति देवी, समाजसेवी यज्ञ नारायण तिवारी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष त्रिवेणी सिह, अशोक तिवारी सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित एवं उनके तैल चित्र पर पुस्प अर्पित कर किया.
कार्यक्रम का शुभारंभ मिंकू बाबा की श्रद्धांजलि गीत से हुआ, जिसे आगे बढ़ाया गोलू राजा, आकाश मिश्रा एवं मुंबई के गायक कव्वाल ने किया. मंच पर पहुंचे चर्चित अभिनेता व गायक अजीत आनंद ने एक-से-बढ़ कर-एक गीत प्रस्तुत कर लोगों का दिल जीत लिया. मंच संचालन कर रहे उद्घोषक सह अभिनेता रविरंजन ने स्व. गायत्री ठाकुर से जुडे कई रोचक संवाद सुना कर एक अलग पहचान बनायी. समारोह में प्रख्यात गायक विष्णु ओझा, छोटू छलिया, सोनी पांडेय, सोना सिंह, विकास तिवारी, प्रकाश सुमन, अशोक मिश्रा, अरविंद अकेला उर्फ कल्लू, साक्षी राज, निशा दूबे, गोलू गोल्ड, विकास सिंह, ममता राउत, संतोष सुरीला, रितू घोष, अमित उपाध्याय सहित दो दर्जन से अधिक कलाकारों ने अपनी गायकी व अभिनय से लोगों का दिल जीता.
इस मौके पर अरूण सिंह उर्फ भोजपुरिया काका, पवन राय, मनीष ठाकुर, सुरेद्र तिवारी एवं रविकांत ने अतिथियों को शॉल एवं प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में आरा के रहनेवाले फिल्म निर्देशक विष्णुशंकर वेलू को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में चंदन कुमार, पंकज सुधांशू, अखिलेश बाबा, डॉ पंकज कुमार, गुडु बबुआन, अखिलेश कुमार दूबे, अंजनी, रामज्ञा, मुन्ना बर्मन, रतन शर्मा, छोटू बाबा सहित सैकड़ों लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें