आरा : नियोजित शिक्षक न्याय मोर्चा के द्वारा नागरी प्रचारिणी सभागार में मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता क्षत्रिय उच्च विद्यालय के पूर्व प्राचार्य श्रीराम पांडये की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह एवं विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह थे. सभापति श्री सिंह ने शिक्षकों की समस्याओं के निदान के लिए शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी से मिलकर दूर करने का भरोसा दिया.
विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह ने कहा कि जबतक राजनीति में रहूंगा, तबतक नियोजित शिक्षकों की आवाज बनकर सडक से लेकर सदन तक आवाज बुलंद करता रहूंगा. इस मौके पर न्याय मोर्चा द्वारा वेतनमान के लिए संघर्ष करने वाले डेढ सौ शिक्षकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में प्रदेश संयोजक शिवेंद्र पाठक, डॉ शैलजा सिह, डब्बू जी, ब्रजेश त्रिपाठी, डॉ विष्णुश्ंकर सिंह, धनंजय तिवारी, चंद्रकिशोर मिश्रा,
इंदू, मधुलिका, सुमन, राकेश रंजन, कमलेश, विनय कुमार पांडेय, नारायण जी, प्रमोद कुमार, सर्फूददीन, मुमताज, रविरंजन ओझा सहित दर्जनों लोग शामिल थे. मंच संचालन डॉ सुनील पांडेय एवं धन्यवादज्ञापन डॉ शैलजा सिंह ने किया.
माले कायकर्ता की हत्या के खिलाफ प्रतिरोध सभा
सहार. भाकपा माले के बैनर तले बरूही में राजेंद्र महतो की हत्या के खिलाफ शनिवार को प्रतिरोध सभा का आयोजन किया गया,जिसकी अध्यक्षता एवं संचालन गणेश ठाकुर ने किया़ सभा को संबोधित करते हुए तरारी विधायक सुदामा प्रसाद ने कहा कि कॉ राजेंद्र महतो पूरी निष्ठा के साथ पार्टी के लिए कार्य कर रहे थे़ उनकी हत्या एक सोची समझी साजिश के तहत की गयी है़ उन्होंने कहा कि विरोधी हत्या की धमकी देकर पार्टी का मनोबल नहीं तोड़ सकते हैं.
राजेंद्र महतो के हत्यारे को जल्द-से-जल्द गिरफ्तार करने की दिशा में प्रशासन से पहल करने की बात कही़ वहीं श्री प्रसाद ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार किसान विरोधी है, क्योंकि सरकारी दावं पेंच के कारण किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है़ केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी चुनाव के दौरान किसानों को लागत के डेढ़ गुना भुगतान करने की बात कह रहे थे,
जबकि सरकारी आकड़ा के अनुसार धान की उपज करने में 1600 रुपये प्रति क्विंटल की लागत बतायी जा रही है और किसानों की फसल का समर्थन मूल्य 1410 रुपये निर्धारित की गयी है़ सहार की जनता को 10 मार्च के दिन पटना में आयोजित होनेवाले प्रदर्शन कार्यक्रम में भाग लेंगे़ सभा को रामदत राम,मदन सिंह,कमलेश राय,रामकिशोर,विजय भारती सहित कई कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया.