आरा़ : राजग गंठबंधन के बैनर तले महिलाओं पर अत्याचार एवं राजद विधायक राजवल्लभ यादव की गिरफ्तारी को लेकर समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना भाजपा, लोजपा, रालोसपा के महिला मोरचा द्वारा दिया गया़ धरना की अध्यक्षता भाजपा महिला मोरचा की जिलाध्यक्ष आशा कुशवाहा, संचालन रालोसपा महासचिव आरती पांडेय, एवं धन्यवाद ज्ञापन लोजपा महिला मोरचा जिलाध्यक्ष सरस्वती पासवान ने किया़
वक्ताओं ने कहा कि राजद विधायक राजवल्लभ यादव को बचाने में नीतीश कुमार एवं लालू प्रसाद सह दे रहे है, उन्हीं के इशारे पर गिरफ्तारी नहीं हुई है़ जब से महागठबंधन कीसरकार बनी है महिलाओं पर अत्याचार बढा है़ धरना के बाद मांग से संबंधित ज्ञापन एसडीओ को सौंपा गया़ इस मौके पर उर्मिला चौधरी, कुसुम देवी, सावित्री देवी, निर्मलादेवी, सीता देवी, जीरा देवी, शिव कुमारी देवी, मीरा यादव, प्रतिभा सिंह आदि थी़