जगदीशपुर : वर्षो से लालटेनयुग में जीने को विवश विद्युत विहिन गांव में नवनिर्मित भव्य मंदिर की चर्चा क्षेत्र के लोगों के बीच जोरों पर है़ अनुमंडल मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर जगदीशपुर प्रखंड क्षेत्र के अरैला गांव के बाहर स्व मोहन सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बनाये गये भव्य मां शेरावाली मंदिर की भव्यता देखने के लिए लोगों का आना जाना लगा रहता है और देखने के बाद लोग चर्चा करते थकते नहीं है़ं
इंजीनियर की राय से ग्रामीण इलाका में लगभग साढ़े छह हजार सक्वायर फुट पर में फैला यह मंदिर चारों तरफ से चाहरदिवारी में कई खुबसूरत गेट व तीन गुंमद को दूर से ही देख कर लोग इसकी भव्यता का अंदाज लगा लेते है और मंदिर की चर्चा शुरू कर देते है़ं लगभग एक करोड़ की लागत से बने इस मंदिर में ग्रभ गृह के अलावा सामने बड़ा हॉल है, तो पीछे गेस्ट को ठहरने के लिए रूम, किचेन और बाथरूम वाले फ्लैट भी बनाये गये है़
खास कर जगदीशपुर अनुमंडल क्षेत्र में इस तरह की मंदिर नहीं होने की चर्चा लोगों की जुबां पर है़ फिलहाल इस मंदिर में पांच दिवसीय धार्मिक महोत्सव पवित्र प्राण प्रतिष्ठा एवं विशाल भजन संध्या समारोह की शुरुआत एक मार्च से की जायेगी़ इसकी तैयारी मंदिर समिति सदस्यों द्वारा जोर शोर से की जा रही है़ जलभरी कार्यक्रम के साथ शुरू होनेवाले पांच दिवसीय धार्मिक महोत्सव में जहां कई राज्य से प्रवचन के लिए दर्जनों सांधु संत पधारे रहे हैं, वहीं भजन संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन आरा सांसद आरके सिंह द्वारा किया जायेगा, जिसमें भोजपुरी के कई जाने माने गायकार छोटू छलिया, विष्णु ओझा, सोनी पांडेय, महुआ चैनल सुर संग्राम के विजेता, उप विजेता सहित अन्य गायकार भजन गा कर अपना ज्लवा बिखेरेगे़ मंदिर की चर्चा सुन कर सांसद आरके सिंह भी अरैला गांव पहुंच कर मंदिर में घुमने के बाद गांवों की समस्या से रू-ब-रू हुए़ मंदिर तक पहुंचने के लिए ईंट सोलिंगवाली सड़क को पक्कीकरण निर्माण के लिए अपने कोस से लगभग 25 लाख रुपये भी उपलब्ध कराया, जिसका काम शीघ्र ही शुरू होगा, तो वहीं गांव में विद्युत पहुंचाने के लिए विद्युत खंभे भी लगाये जा रहे है़ं