आरा : जिला में इंटरमिडिएट परीक्षा में शनिवार को 12 परीक्षार्थी को कदाचार करने के आरोप में निष्कासित किया गया. बता दें कि जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं सख्ती के वातावरण में परीक्षा संचालित कराये जा रहें है. अपर समाहर्त्ता सुरेंद्र प्रसाद द्वारा बताया गया की आरा सदर अनुमंडल में 10 परीक्षार्थी को कदाचार अपनाने के आरोप में निष्कासित किया गया है. एचडीजैन कॉलेज से पांच परीक्षार्थी,
अलहफीज कॉलेज से चार परीक्षार्थी तथा हित नारायण क्षत्रीय +2 उच्च विद्यालय से 1 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये है.वहीं जगदीशपुर अनुमंडल पदाधिकारी बालमुकुन्द प्रसाद ने बताया की संत बरहना महिला कॉलेज से 2 परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया है. सभी वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, गस्तीदल दंडाधिकारी तथा उड़नदस्ता टीम द्वारा परीक्षा केंद्रों का सघन औचक निरीक्षण किया जा रहा है. परीक्षा केंद्र के मुख्य प्रवेश द्वार पर ही परीक्षार्थियों की फ्रेशकिंग सख्ती से की जा रही है.