आरा : जमीन विवाद को लेकर बड़हरा के रामफल गांव में शुक्रवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई.जिसमें महिला समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये.ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.मिली जानकारी के अनुसार रामफल गांव में पूर्व से दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद चला आ रहा था.
जमीन पर अपने कब्जे को लेकर दोनों पक्ष के लोग आमने सामने आ गये.जिसके बाद जमकर मारपीट हुई, जिसमें नीरा देवी,सुखदेव यादव, शिवधारी यादव,नीतीश कुमार राजा देवी तथा विमला देवी जख्मी हो गयी.घटना के बाद दोनों पक्षों में तनाव व्याप्त है.
इधर नगर थाना क्षेत्र के भलुहीपुर मुहल्ला में आपसी विवाद को लेकर पत्नी ने अपने संबंधी के साथ मिलकर अपने पति रामकुमार की जमकर पिटाई कर दी, जिसमें महिला का पति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बताया जाता है कि महिला का कई दिनों से अपने पति के साथ विवाद चल रहा था. इसी को लेकर दोनों ने कोर्ट में तलाक के लिए आवेदन भी दिया है.