आरा : जिला पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसार यादव की अध्यक्षता में जिला जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 100 मामलों की सुनवाई करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए गए. जनता दरबार में भूमि विवाद, अतिक्रमण, शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन वितरण प्रणाली, महिला प्रताडना संबंधी शिकायतों की प्रमुखता रहीं. मनोज कुमार पाण्डेय, प्रखंड-गडहनी, जिला जनता दरबार में आवेदक द्वारा बताया गया कि 2009 से 2014 तक गडहनी प्रखंड में प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक के पद पर कार्यरत थें. 30 जून, 2015 को स्थानांतरण हो गया,
परंतु अबतक प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा अंतिम वेतन प्रमाणपत्र नहीं दिया गया. आवेदक ने बताया कि दो वर्ष का बकाया वेतन भी नहीं दिया गया है. जिला पदाधिकारी ने प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी डीपीओआईसीडीएस को मामले के शीघ्र निष्पादन हेतु निदेश दिया. वीर बहादुर चौधरी, प्रभारी प्रधानाध्यापक, न्यू प्राथमिक विद्यालय, यादव टोला, प्रखंड-संदेश द्वारा बताया गया कि न्यू प्राथमिक विद्यालय, यादव टोला में वित्तीय वर्ष 12-13 से भवन सामग्री की चोरी हो जाने के कारण भवन निर्माण का कार्य बाधित है. आवेदक द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराया गया है, परंतु अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई.
जिला पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को जॉच कर शीघ्र कार्रवाई का निदेश दिया है. बालेश्वर प्रसाद, ग्राम- बरनी, प्रखंड-चरपोखरी द्वारा जिला जनता दरबार में बताया की आवेदक विकलांग है तथा दो वर्ष से अनाज मिलना बंद हो गया है. पहले लाल कार्ड पर अनाज दिया जा रहा था. आवेदक ने जिला पदाधिकारी से पुन: अनाज दिलाने का अनुरोध किया. जिला पदाधिकारी ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को मामले के निष्पादन हेतु निदेश दिया.
भगवान प्रसाद यादव, नावानगर, बक्सर द्वारा बताया गया कि स्वतंत्रता सेनानी की मृत्युपरांत उनके जीवन काल का बकाया उनकी पत्नी सुलक्षिणी देवी को नहीं दिया जा रहा है, जबकि बताये राशि का भुगतान करने का निदेश प्राप्त है. जिला पदाधिकारी ने प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा को मामले के निष्पादन का निदेश दिया. अजीत कुमार सिंह, ग्राम-पवना, अगिऑव द्वारा जिला जनता दरबार में बताया कि आवेदक की निजी जमीन पर उसके पडोसी द्वारा मकान नहीं बनाने दिया जा रहा है. जिससे मकान निर्माण का काम बाधित है.
जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी, सदर को निदेश दिया कि मामले की जॉच कर शीघ्र कार्रवाई करें. चंद्रमोहन प्रसाद, मौलाबाग, आरा द्वारा बताया गया की अपनी जमीन की मापी हेतु 19 जनवरी, 2015 को आवेदन अंचलाधिकारी, आरा को दिया, परंतु आज तक जमीन की मापी नहीं हुई, जिससे पडोसियों के साथ तकरार होती रहती है. आवेदक ने जमीन की मापी शीघ्र करवाने का अनुरोध किया. जिला पदाधिकारी ने डीसीएलआर सदर आरा को निदेश दिया कि मामले का निष्पादन शीघ्र करें.
मो कलामउद्दीन अंसारी, मुकुन्दपुर, प्रखंड-चरपोखरी द्वारा बताया कि तालिमी मरकज के अन्तर्गत दिसम्बर 12 से मार्च 2013 तक का मानदेय भुगतान नहीं हुआ है. आवेदक ने मानदेय भुगतान का अनुरोध किया. जिला पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया कि शीघ्र कार्रवाई की जाए.
कृष्णकुमार सिंह यादव, सरथुआ, प्रखंड-उदवंतनगर द्वारा बताया की 31 जनवरी, 2016 को घर में आग लग जाने से घर का सारा मान जल गया. अंचलाधिकारी तथा थाना प्रभारी द्वारा निरीक्षण भी किया गया, परंतु आज तक आपदा अन्तर्गत मुआवजा नहीं मिला है. डीएम ने सीओ, उदवंतनगर को मामले का निष्पादन शीघ्र करने का िनर्देश दिया.
आरा-सासाराम रेलखंड का विद्युतीकरण रेज बजट में शामिल, लोगों में खुशी का माहौल
आरा़ स्थानीय सांसद आरके सिंह के पहल पर रेल मंत्री सुरेशप्रभु ने आरा-सासाराम रेल खंड का विद्युति कारण कार्य कराने संबंधित मांत्र को शामिल किया है़ वहीं ट्रेनों को परिचालन किये जाने संबंधित मांग को भी शामिल किया है़ सांसद ने दूरभाष पर बताया कि रेल बजट में शाहाबाद से संबंधित कई मांगे शामिल किये गये है़ जिससे शाहाबाद की जनता की उम्मीदे पूरी होगी़