Advertisement
आर्थिक मदद की राह देख रहा कन्हैया गोड़
जगदीशपुर : परिवार के जीवन यापन के लिए दूसरे प्रदेश निकले कन्हैया गोड़ उर्फ नहारी को क्या पता था कि आर्थिक तंगी के कारण जीवनयापन के लिए बिहार छोड़ कर दूसरे प्रदेश जाने पर ऐसा दिन देखने को मिलेगा़ लगभग छह वर्ष पूर्व कन्हैया गोड़ पैसा कमाने के लिए दूसरे प्रदेश गया था, ड्यूटी से […]
जगदीशपुर : परिवार के जीवन यापन के लिए दूसरे प्रदेश निकले कन्हैया गोड़ उर्फ नहारी को क्या पता था कि आर्थिक तंगी के कारण जीवनयापन के लिए बिहार छोड़ कर दूसरे प्रदेश जाने पर ऐसा दिन देखने को मिलेगा़ लगभग छह वर्ष पूर्व कन्हैया गोड़ पैसा कमाने के लिए दूसरे प्रदेश गया था,
ड्यूटी से संध्या पहर वापस लौटने के क्रम में ओवरब्रिज पर वाहन से चकमा खाकर पुल से नीचे गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया़ रीढ़ में गंभीर चोट लगने की वजह से 30 वर्षीय कन्हैया उठने वाली स्थिति में नहीं रहा़ गरीबी व आर्थिक तंगी के कारण निजी अस्पताल में इलाज नहीं हो पाया़ तब से आज तक जगदीशपुर वार्ड नं 17 स्थित अपने घर पर बिस्तर पर पड़ा जीवन गुजार रहा है़
इलाज में आर्थिक मदद के लिए किसी व्यक्ति का इंतजार करते-करते हुए छह वर्ष बीता दिया़ गरीबों के लिए कार्य करने, असहायों की हक की लड़ाई लड़ने वाले की बात कह कर चुनाव में जीत हासिल कर संसद भवन तथा विधानसभा पहुंचनेवाले व्यक्ति इस गरीब कन्हैया का सुधी लेना भी उचित नहीं समझा़ 20 दिन पूर्व असहाय कन्हैया से संबंधित खबर का प्रकाशन प्रभात खबर में प्रमुखता से किया गया, जिसके बाद युवा वर्ग द्वारा सरकारी स्तर पर इलाज एवं मदद को लेकर धरना भी दिया गया.
स्वयंसेवी संगठनों से जुड़े सदस्य कन्हैया के इलाज में मदद करने का आश्वासन दिया़ लेकिन ठोस पहल नहीं की गयी़ पूर्व विधायक भाई दिनेश ने कन्हैया से मुलाकात की और कहा कि कास इस बात की जानकारी हमें पांच वर्षों के कार्यकाल के दौरान होती तो विधानसभा में सवाल उठा कर असहाय कन्हैया को मदद दिलाता़ फिर भी स्वास्थ्य मंत्री तथा सीएम से मिल कर सरकारी स्तर पर मदद दिलाऊंगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement