पीरो : अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के गांवों एवं कस्बों में पिछले कुछ दिनों से अनियमित विद्युत आपूर्ति से आम उपभोक्ता काफी परेशान हैं. विभाग के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है़. सामाजिक संगठन जन चेतना मंच के संयोजक डाॅ कुदंन कुमार पटेल ने कहा कि यहां अक्सर शाम के समय विद्युत आपूर्ति ठप कर दी जाती है, जिससे लोगों को जहां अंधेरे में ही शाम गुजारनी पडती है़ रात में कब बिजली आयी और कब गयी इसका कोई पता तक नहीं चल पाता है़
सहायक विद्युत अभियंता सहित अन्य अधिकारियों से आवश्यक सुधार की गुहार लगायी गयी पर इसमें अब तक सुधार के लिए कोई पहल नहीं की गयी़. इसके लिए स्थानीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों को जिम्मेवार ठहराते हुए कहा कि कभी कभी तो जान-बूझ कर यहां कर्मियों द्वारा ही विद्युत आपूर्ति बाधित की जाती है़ खास कर शाम ढलने के बाद मामूली फाॅल्ट होने पर भी विद्युत आपूर्ति ठप हो जाती है़ इसको लेकर उपभोक्ताओं द्वारा अक्सर हंगामा किया जाता रहा है़ उपभोक्ताओं की माने तो आपूर्ति व्यवस्था में सुधार के लिए सहायक विद्युत अभियंता या कनीय अभियंता के स्तर से कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है़