सेमिनार में चिकित्सा पद्धति के प्रचार -प्रसार पर दिया गया बल
Advertisement
होमियोपैथ चिकित्सा से गंभीर रोगों का कारगर इलाज : डॉ पटेल
सेमिनार में चिकित्सा पद्धति के प्रचार -प्रसार पर दिया गया बल पीरो : स्थानीय सभागार में होम्योपैथ चिकित्सा पद्धति विषय पर बुधवार को आयोजित एक सेमिनार को संबोधित करते हुए क्षेत्र के जाने माने होम्याेपैथ चिकित्सक डाॅ कुंदन पटेल ने कहा कि होम्योपैथ चिकित्सा पद्धति से भी गंभीर रोगों का इलाज संभव है़ अगर नियमानुसार […]
पीरो : स्थानीय सभागार में होम्योपैथ चिकित्सा पद्धति विषय पर बुधवार को आयोजित एक सेमिनार को संबोधित करते हुए क्षेत्र के जाने माने होम्याेपैथ चिकित्सक डाॅ कुंदन पटेल ने कहा कि होम्योपैथ चिकित्सा पद्धति से भी गंभीर रोगों का इलाज संभव है़ अगर नियमानुसार होम्योपैथ दवाओं का तय समयावधि तक सेवन किया जाये तो कैंसर, हृदय रोग, डायबिटिज जैसी बीमारियों पर बिना किसी प्रतिकूल प्रभाव के नियंत्रण पाया जा सकता है़
लेकिन जानकारी व विश्वास के अभाव में रोगी और उनके परिजन होम्योपैथ दवाओं के बजाय अंग्रेजी दवाओं का प्रयोग करते हैं. सेमिनार में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए डाॅ पटेल ने होम्योपैथ चिकित्सा पद्धति के प्रचार प्रसार पर बल देते हुए कहा कि वर्तमान समय में घुटनों व जोड़ों में दर्द की समस्या आम हो गयी है़
उन्होंने कहा कि इस प्रकार की समस्या होने पर लक्षणों के आधार पर होम्योपैथ दवाओं का सेवन कारगर साबित होता है़ घुटनों की मांसपेशियों में खिंचाव, कुछ देर बैठने के बाद खड़ा होने पर अकड़न व दर्द होना जैसी समस्याओं में रसटक्स 30, 200 जबकि घुटनों में सुजन, चलने पर दर्द होना जैसी समस्या में ब्रायोनिया 30, 200 का सेवन कारगर साबित होगा़ घुटनों व जोड़ों
की पट्टी में कसाव महसूस होना, सूजन तथा जख्म की तरह दर्द महसूस होने के मामले में ऐनाकार्डियम 6, 30 तथा 200 का प्रयोग करने पर समस्या को जड़ से समाप्त किया जा सकता है़ इसके अलावा घुटनों व जोड़ों में दर्द के अलग -अलग प्रकार के लक्षणों के आधार पर फास्फोरस 30, काबार-वेज 30, कैल्केरिया आर्स 3, कोक्कुलस इण्डिका 3, 30, ऐग्नस कैक्टस आदि दवाओं का प्रयोग राेग को जड़ से समाप्त कर देते हैं. सेमिनार में कई अन्य होम्योपैथ चिकित्सकों ने होम्योपैथ चिकित्सा पद्धति के प्रयोग को लेकर अपने विचार प्रकट किये़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement