जिले के प्रभारी मंत्री विजय प्रकाश ने फहराया तिरंगा, परेड का किया निरीक्षण
Advertisement
सातों निश्चय पूरा करने को सरकार संकल्पित
जिले के प्रभारी मंत्री विजय प्रकाश ने फहराया तिरंगा, परेड का किया निरीक्षण आरा : जिले में 67वां गणतंत्र दिवस समारोह देशभक्ति के जज्बे के साथ मनाया गया. मुख्य समारोह रमना मैदान में आयोजित किया गया था. शासन-प्रशासन की तमाम तैयारियों के बीच जिले के प्रभारी मंत्री विजय प्रकाश ने तिरंगा फहराया. परेड का निरीक्षण […]
आरा : जिले में 67वां गणतंत्र दिवस समारोह देशभक्ति के जज्बे के साथ मनाया गया. मुख्य समारोह रमना मैदान में आयोजित किया गया था. शासन-प्रशासन की तमाम तैयारियों के बीच जिले के प्रभारी मंत्री विजय प्रकाश ने तिरंगा फहराया. परेड का निरीक्षण कर उन्होंने राज्य सरकार के संकल्पों को पूरा करने के लिए लोगों से आगे आने का आह्वान किया.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सूबे के विकास के लिए कृतसंकल्पित है़ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनाव पूर्व विकास के लिए जो सात निश्चय किये थे, उसे सरकार हर हाल में पूरा करेगी़ आने वाले पांच वर्षों में प्रदेश की तसवीर संवारने का माद्दा प्रदर्शित करते हुए मंत्री जी ने हर गांव को विकसित करने की बात कही.
सुशासन और समावेशी विकास पर जोर देते हुए भोजपुर के प्रभारी मंत्री विजय प्रकाश ने मंगलवार को गणतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिस जवान, एनसीसी कैडेट व स्कूली बच्चों के परेड का निरीक्षण किया. मौके पर डीएम डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव, एसपी नवीनचंद्र झा, डीडीसी इनायत खान, एसडीओ नवदीप शुक्ला, डीपीआरओ शंभुनाथ झा, एमएलसी राधाचरण सेठ, नगर निगम के मेयर सुनील कुमार सहित जिले के सभी विभागों के पदाधिकारी, बुद्धिजीवी, प्राध्यापक, साहित्यकार आदि सैकड़ों की संख्या में गण्यमान्य लोग उपस्थित थे़
मंत्री ने कहा कि राज्य के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार कई योजनाओं की शुरुआत की है़ राज्य सरकार की नौकरियों में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की जा चुकी है़ राज्य को बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में पहल शुरू हो चुकी है़ इसके अलावा राज्य के लोगों को शुद्ध पेयजल के लिए हर घर नल योजना प्रारंभ हो गयी है़
उन्होंने कहा कि सभी गांवों की गलियां व नलियों का निर्माण जारी है, साथ ही सभी घरों में शौचालय अनिवार्य से निर्माण कराया जायेगा़ सरकाऱ मंत्री ने कहा कि सभी जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज व अन्य तकनीकी संस्थानों को खोलने की दिशा में सरकार कदम बढा चुकी है़ उन्होंने कहा कि आने वाला 2020 में बिहार देश के सभी विकसित राज्यों से आगे निकल जायेगा़
मंत्री श्री प्रकाश ने कहा कि सरकार राज्य के किसानों के लिए भी कई योजनाओं को संचालित कर रही है़ उन्होंने पचास प्रतिशत अनुदान पर कृषि यंत्र दिया जा रहा है़ रबी फसल के लिये डिजल पर अनुदान दिया जा रहा है़ उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार न्याय व सुशासन देने के लिए संकल्पित है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement