बिक्रमगंज : घुसिया खुर्द पंचायत भवन परिसर में निर्मल पंचायत को लेकर कार्यशाला आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता मुखिया विनय प्रकाश चौधरी ने की. एसडीओ राजेश कुमार ने शौचालय निर्माण के लिए सरकार की योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र की घुसियां खुर्द पंचायत को निर्मल पंचायत बनाने के लिए चयनित किया गया है. फरवरी, 2016 तक पंचायत के सभी घरों में शौचालय का निर्माण करा लेना है.
इस के लिए सभी को पूरी तत्परता के साथ काम करना होगा. कार्यशाला को बीडीओ अरुण कुमार चौधरी, पंचायत सचिव राज दर्शन चौधरी, जीविका के नरेंद्र कुमार, अमरेश कुमार, मांगन कुमार, आरती कुमारी सहित कई लोगों ने संबोधित किया. इस मौके पर कार्यशाला में उपस्थित आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका प्रियंका, सेविका-सहायिका व जीविका के सदस्य मौजूद थे.