17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्रिभुआनी कोठी से क्लब तक सड़क खस्ताहाल

आरा : स्टेशन रोड त्रिभुआनी कोठी से लेकर क्लब रोड तक की सड़क जर्जर हो गयी है़ शहर की व्यस्तम सड़कों में शामिल यह सड़क जहां-तहां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है़ सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि इसी सड़क पर आगे भोजपुर पुलिस अधीक्षक का निवास भी है़ इन दिनों क्लब रोड स्थित कृषि विभाग […]

आरा : स्टेशन रोड त्रिभुआनी कोठी से लेकर क्लब रोड तक की सड़क जर्जर हो गयी है़ शहर की व्यस्तम सड़कों में शामिल यह सड़क जहां-तहां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है़ सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि इसी सड़क पर आगे भोजपुर पुलिस अधीक्षक का निवास भी है़

इन दिनों क्लब रोड स्थित कृषि विभाग में जिलाधिकारी का कार्यालय होने के कारण सुबह से लेकर देर रात्रि तक यह सड़क काफी व्यस्त रहती है़ बावजूद इसकी नगर निगम सुध नहीं ले रहा.
मरम्मती की राह देख रही सड़क : यह सड़क वर्तमान में मरम्मती की राह देख रही है. समय के साथ मरम्मत नहीं किये जाने से यह खस्ताहाल हो गयी है. बावजूद निगम इसके प्रति लापरवाह दिख रहा है़ इससे आम जनों में आक्रोश व्याप्त है़ इसी सड़क से होकर पकडी, मौलाबाग, बीडीओ ऑफिस, जिलाधिकारी निवास, पीर बाबा मोड, गर्ल्स स्कूल, जज कोठी, रमना मैदान, कचहरी आदि जाना होता है़ उन स्थानों से आटो, रिक्शा या अन्य वाहनों से आने पर जैसे ही इस सड़क में आते हैं, तो लोगों को जानकारी हो जाती है कि हम स्टेशन आ गये हैं. इसकी हालत इतनी जर्जर हो गयी है कि आये दिन छोटी-छोटी दुर्घटनाएं होती रहती है़ं
सड़क पर बने गड्ढे : त्रिभुआनी कोठी के समीप यह सड़क काफी जर्जर हो गयी है़ एक तो जहां-तहां गडढे हो गये हैं, वहीं सडक के किनारे सब्जी विक्रेताओं के कारण और भी सड़क संकीर्ण हो गयी है़ हल्की बारिश हो जाने के कारण यहां की स्थिति नरक के समान हो जाती है़ सड़ांध व बदबू से लोगों को इस रास्ते से गुजरना काफी दुखद हो जाता है़
स्थानीय निवासी शिवशंकर सिंह ने बताया कि शहर की लगभग सभी मुख्य सडकें ठीक हो गयी है, लेकिन यह इतनी महत्वपूर्ण सडक की मरम्म्त क्यों नहीं की जा रही है़ यह समझ के परे है. इसी तरह की बातें महेश, ललन, शैलेंद्र, राजेंद्र आदि कहते हैं कि इस सडक से हर दिन जिले के अधिकारी सहित आरा नगर निगम के अधिकारी गुजरते हैं, लेकिन इसकी मरम्म्त नहीं की जा रही है़ लोगों ने इस संबंध में नगर निगम को लापरवाह बताते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें