29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओह! इतनी ठंड, कांप रहा है बदन

आनेवाले दिनों में और बढ़ेगी ठंड रबी फसल को होगा फायदा आरा/कोइलवर : अचानक मौसम के बदले मिजाज से लोगों की दिनचर्या कुप्रभावित हुई है. तीन दिनों से आकाश में बादल छाये हुए हैं और रुक-रुक कर हो रही बारिश ने ठंड को और बढ़ा दिया है. गुरुवार को भी तापमान में भारी गिरावट दर्ज […]

आनेवाले दिनों में और बढ़ेगी ठंड रबी फसल को होगा फायदा

आरा/कोइलवर : अचानक मौसम के बदले मिजाज से लोगों की दिनचर्या कुप्रभावित हुई है. तीन दिनों से आकाश में बादल छाये हुए हैं और रुक-रुक कर हो रही बारिश ने ठंड को और बढ़ा दिया है. गुरुवार को भी तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गयी. पारा छह के आसपास पहुंच गया है. लेकिन, खुशी की बात यह है कि इस इस तरह के मौसम से रबी फसल को काफी फायदा पहुंचेगा. मौसम विभाग की मानें, तो आनेवाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी. ठंड से बचने के लिए लोग दिन में देर तक खिड़की-दरवाजे बंद कर घरों में दुबके रह रहे हैं तथा दिन ढलने से पूर्व ही वापस घरों में कैद हो जा रहे हैं.
लोगों की दिनचर्या बदल गयी है. तीन दिनों से धूप के दर्शन नहीं होने से ठंड से पशुओं की स्थिति भी काफी खराब है. कोइलवर प्रतिनिधि के अनुसार मौसम के बदलते मिजाज व शीतलहर के प्रकोप से लोग घरों में दुबके रहे. मंगलवार की हुई बारिश के बाद से ही मौसम में बदलाव आया है. कोइलवर समेत सोन के तटवर्तीय इलाके में पछुआ हवा के थपेड़ों ने लोगों को घरों में रहने को विवश कर दिया है. दो दिनों से पछुआ हवा की रफ्तार के कारण पारा छह से सात डिग्री तक पहुंच गया है.
हालांकि रात के तापमान में ज्यादा गिरावट दर्ज की गयी. सोन के तटवर्तीय इलाके के लोगों को तीन दिनों से भगवान भास्कर के दर्शन मुहाल हो गये हैं और पूरा दिन कुहासा छाया रहा. पारा गिरने के साथ ही जिलाधिकारी के आदेश के बाद जहां जिले के कक्षा आठ तक के तमाम सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया गया है, वहीं निजी विद्यालय खुले रहे.
मौसम में अचानक आये बदलाव से बाजारों पर भी प्रतिकूल असर पड़ा है. बाजारों में पहले जैसी चहल-पहल नहीं दिख रही है. रोजमर्रा व जरूरी सामान खरीदने के लिए ही लोग घर से निकल रहे हैं. वहीं, शीतलहर के प्रकोप से बचने के लिए लोग चाय की दुकानों पर चूल्हे के पास आग सेंकते नजर आये. ठंड के मद्देनजर चौक-चौराहों पर प्रशासनिक स्तर पर अलाव की व्यवस्था बहुत कम ही नजर आयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें