आरा : बुधवार की देर शाम नवादा थाना क्षेत्र का कतिरा स्थित अांबेडकर छात्रावास आपसी वर्चस्व को लेकर रणक्षेत्र में बदल गया. दो छात्र गुटों के बीच जमकर हुई मारपीट में चार छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सूचना मिलते ही नवादा थाना पुलिस छात्रावास पहुंची, जहां छात्रों कों समझा बुझाकर मामले को शांत कराया.
घायल छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है. नवादा थानाध्यक्ष ने बताया की छात्रावास में आपसी वर्चस्व को लेकर दो छात्र गुट आपस में भिड़ गये.जिसके बाद दोनों तरफ से जमकर मारपीट हुई.जिससे अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. इस घटना में चार छात्र जख्मी हो गये, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है. उन्होंने कहा कि आगे मारपीट या बड़ी घटना नहीं हो, इसके लिए पुलिस लगातार गश्त कर रही है.