28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद से लूटा ट्रक सामान सहित बरामद

चालक और खलासी को नशे का इंजेक्शन देकर लूटा गया था वाहन आरा. औरंगाबाद के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से सामान सहित लूटे गये एक ट्रक को भोजपुर पुलिस ने आरा में बरामद कर लिया. जबकि अंधेरे का लाभ लेते हुए लुटेरे भागने में सफल रहे. ट्रक पेंट लेकर दिल्ली से बंगाल के खड़गपुर जा रहा […]

चालक और खलासी को नशे का इंजेक्शन देकर लूटा गया था वाहन
आरा. औरंगाबाद के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से सामान सहित लूटे गये एक ट्रक को भोजपुर पुलिस ने आरा में बरामद कर लिया. जबकि अंधेरे का लाभ लेते हुए लुटेरे भागने में सफल रहे. ट्रक पेंट लेकर दिल्ली से बंगाल के खड़गपुर जा रहा था . पुलिस लूट गिरोह के सदस्यों कि गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. औरंगाबाद के वारुण थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान ट्रक के चालक और खलासी को बेहोशी के हालत में बरामद किया है.
जिन्हें इलाज के लिए औरंगाबाद के सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली की औरंगाबाद से वाहन लूट गिरोह के सदस्य ट्रक लूट कर भाग रहे हैं. सूचना के साथ ही उदवंतनगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर एनएच पर वाहन चेकिंग की गयी. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को देखते ही ट्रक को खड़ा कर लूट गिरोह के सदस्य भाग खड़े हुए.
जिनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. बताया गया कि औरंगाबाद के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से बीती रात आपराधियों ने हजारीबाग के चालक अफताब और खलासी मो मकसूद को बेहोशी का इंजेक्शन देकर ट्रक लूट लिया. इसका खुलासा तब हुआ जब वारुण थाना पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान चालक व खलासी को बरामद किया. चालक के होश में आने के बाद इसकी जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस काफी सक्रिय हो गयी और भोजपुर के एसपी से संर्पक किया. जिसके बाद एसपी की सक्रियता से ट्रक को सामान सहित बरामद कर लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें