आरा़ : डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में भोजपुर जिले में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम को प्रभावी बनाने को लेकर एक बैठक हुई़ जिसमें यह निर्णय लिया गया जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों, थाने एवं विभिन्न कार्यालयों सहित अन्य सर्वाजनिक स्थलों को तंबाकू व धुम्रपान रहित क्षेत्र बनाया जायेगा़ .
जिलाधिकारी ने बैठक में शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे तंबाकू नियंत्रण एवं इसके उपयोग की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाये़ जिला स्वास्थ्य समिति स्तर पर जिला तंबाकू नियंत्रण कोषांग का गठन किया जायेगा़ भोजपुर जिला राज्य सरकार की दश उच्च प्राथमिकता वाले जिला में शामिल है़ बैठक में सीड्स के कार्यकारी निदेशक दीपक मिश्रा ने बताया कि बिहार में 54 प्रतिशत लोग तंबाकू का इस्तेमाल करते है, जिसमें 49 प्रतिशत लोग तंबाकू को चबाते है़.
उन्होंने बताया कि सभी शिक्षण संस्थाओं के 100 गज के अंदर तंबाकू उत्पाद की बिक्री पर प्रतिबंध है़ बैठक में जिले में छापामार दस्ते द्वारा नियमित रूप से छापेमारी कराने का निर्णय लिया गया़ जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी विभागों के पदाधिकारियों को यह प्रमाण पत्र देने का निर्देश दिया कि वे स्वयं तथा इनके अधिनस्थ पदाधिकारी कर्मचारी तंबाकू का सेवन नहीं करते है़