27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्चस्व को लेकर आरा मंडल कारा में मारपीट, आधा दर्जन जख्मी

आरा : मंडल कारा एक बार फिर शुक्रवार की सुबह दो गुटों के आपसी वर्चस्व को लेकर रणक्षेत्र में तबदील हो गया . देखते ही देखते हालात इतना गंभीर हो गया कि कारा प्रशासन को पगली घंटी बजानी पड़ी. दोनों तरफ से ईंट-पत्थर चले जिसमें आधा दर्जन बंदी जख्मी हो गये . कारा प्रशासन ने […]

आरा : मंडल कारा एक बार फिर शुक्रवार की सुबह दो गुटों के आपसी वर्चस्व को लेकर रणक्षेत्र में तबदील हो गया . देखते ही देखते हालात इतना गंभीर हो गया कि कारा प्रशासन को पगली घंटी बजानी पड़ी. दोनों तरफ से ईंट-पत्थर चले जिसमें आधा दर्जन बंदी जख्मी हो गये . कारा प्रशासन ने हालात को काबू में करने का प्रयास किया, लेकिन हालात बिगड़ते गये. सूचना पाकर मौके पर सदर एसडीओ नवदीप शुक्ला व सदर एसडीपीओ संजय कुमार दल बल के साथ मंडल कारा पहुंचे तब जाकर मामला शांत हुआ. इस मामले में नगर थाने में नामजद एफआइआर दर्ज करायी गयी है.
मामले को गंभीरता से लेते हुए जेल आइजी ने जिलाधिकारी से रिपोर्ट मागी है. इस मामले में कई बंदियों को चिन्हित किया गया हैं, जिन्हे आनेवाले दिनों में दूसरे जिलों के जेल में भेजा जा सकता है. जानकारी के अनुसार मंडल कारा में बंद रवींद्र सिंह को दिनेश यादव गुट के लोगों ने पांच दिन पहले किसी बात को लेकर मारपीट कर जख्मी कर दिया था .
शुक्रवार को दिनेश यादव सुबह कुछ काम कर रहे थे इसी दौरान रवींद्र कुमार सिंह पक्ष के लोग मारपीट करने लगे, जिसके बाद मामला तूल पकड़ लिया.दोनों तरफ से जम कर ईंट पत्थर चले, जिसमें सहार थाना क्षेत्र के बडका खडाव निवासी मनोज कुमार सिंह ,शिवगंज निवासी पवन पासवान सहित आधा दर्जन बंदी जख्मी हो गये . घायलों को इलाज के लिए मंडल कारा में भरती कराया गया, जहां मनोज की हालत को गंभीर देखते हुए इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.
जेल आइजी ने मांगी रिपोर्ट
आये दिन मंडल कारा में हो रही मारपीट की घटना को जेल आइजी ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद जिलाधिकारी से मामले की जांच कर रिपोर्ट मागी गयी है. आइजी ने बताया कि जो भी बंदी दोषी पाये जाते हैं उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी, ताकि आनेवाले दिनों में इस तरह की घटना नहीं हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें