अभ्यर्थी उतरे सड़क पर
Advertisement
स्टांप की कालाबाजारी का सेना के अभ्यर्थियों ने किया विरोध
अभ्यर्थी उतरे सड़क पर एसडीओ व एसडीपीओ के आश्वासन के बाद हटा जाम अभ्यर्थियों को लाइन में लगा कर दिया गया स्टांप आरा : स्टांप की कालाबाजारी को लेकर सेना के अभ्यर्थियों का गुस्सा दूसरे दिन भी फूट पड़ा. गुरुवार को कचहरी में हो-हंगामा करते हुए अभ्यर्थी सड़क पर उतर आये. अभ्यर्थियों ने जिला प्रशासन […]
एसडीओ व एसडीपीओ के आश्वासन के बाद हटा जाम
अभ्यर्थियों को लाइन में लगा कर दिया गया स्टांप
आरा : स्टांप की कालाबाजारी को लेकर सेना के अभ्यर्थियों का गुस्सा दूसरे दिन भी फूट पड़ा. गुरुवार को कचहरी में हो-हंगामा करते हुए अभ्यर्थी सड़क पर उतर आये. अभ्यर्थियों ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अांबेडकर चौक को जाम कर दिया. जाम का प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना था कि स्टांप रहते हुए उसकी कालाबाजारी वेंडरों द्वारा की जा रही है. 10 रुपये का रहते हुए अभ्यर्थियों को 100 रुपये का स्टांप लेने को विवश किया जा रहा है. इसके पहले भी तीन बार स्टांप की कालाबाजारी को लेकर अभ्यर्थी सड़क पर उतर विरोध जता चुके हैं. वहीं, अधिकारियों की देखरेख में अभ्यर्थियों के बीच स्टांप बांटे गये़
इन दुकानों पर मिलेगा स्टांप : वेंडर वीर बहादुर, लाल बहादुर तथा विशेश्वर सिन्हा को अधिकृत किया गया है. अभ्यर्थी अपना पहचानपत्र दिखा कर स्टांप ले सकते हैं.
पहचानपत्र लानेवाले को ही मिलेगा स्टांप : एसडीओ : एसडीओ नवदीप शुक्ला ने कहा कि अभ्यर्थी को स्टांप लेने के पहले अपना पहचानपत्र दिखाना होगा, जिसके बाद ही उन्हें स्टांप दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि दूसरे जिले के भी छात्र स्टांप लेने के लिए आ जा रहे हैं. इस पर रोक लगाने के लिए इस तरह का कार्य किया जा रहा है. अब सिर्फ भोजपुर जिले के ही अभ्यर्थियों को स्टांप दिया जायेगा. इसके लिए तीन दुकानों को अधिकृत किया गया है, जहां परिचयपत्र दिखाने के बाद ही अभ्यर्थियों को स्टांप दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement