28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेअसर हुई नगर को अतिक्रमणमुक्त कराने की घोषणा

अब तक नहीं हुई बिहिया में वन-वे ट्रैफिक की व्यवस्था मेन रोड पर रोजाना दिख रहा है जाम का नजारा बिहिया : नगर पंचायत, बिहिया को अतिक्रमणमुक्त कराने व नगर की सड़कों को जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू कराने की प्रशासन की घोषणा बेअसर साबित हुई है. नगर […]

अब तक नहीं हुई बिहिया में वन-वे ट्रैफिक की व्यवस्था

मेन रोड पर रोजाना दिख रहा है जाम का नजारा
बिहिया : नगर पंचायत, बिहिया को अतिक्रमणमुक्त कराने व नगर की सड़कों को जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू कराने की प्रशासन की घोषणा बेअसर साबित हुई है. नगर के बिहिया-जगदीशपुर मेन रोड, कटेया रोड, सब्जी मंडी रोड व स्टेशन रोड में रोजाना वाहनों की धक्का-मुक्की के कारण जाम का नजारा देखने को मिल रहा है. जाम में लोग रोजाना घंटों फंस कर जाम से निकलने का रास्ता खोजते हुए देखे जा रहे हैं.
कारगर नहीं साबित हुई प्रशासन की घोषणा : बिहिया को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए विगत दो सप्ताह पूर्व एसडीएम बालमुकुंद प्रसाद के नेतृत्व में बिहिया थाने में पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गयी थी. इसमें विभिन्न सड़कों पर लगाये गये अतिक्रमण को हटाते हुए बिहिया में वन-वे ट्रैफिक नियम बनाने पर विचार-विमर्श किया गया था. इसके अलावा फुटपाथी दुकानदारों को भी कटेया रोड में शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया था.
निर्णय के आलोक में एक-दो दिनों तक अतिक्रमण हटाने का कार्य भी शुरू किया गया, जिससे नगर की सड़कें पूरी तरह साफ-सुथरी व चौड़ी नजर आयीं. परंतु, महज कुछ दिन बाद ही अतिक्रमणकारी पुन: अपनी जगहों पर जम गये. यही नहीं, नगर में वन-वे व्यवस्था की शुरुआत भी नहीं हो सकी, जिससे रोजाना ही घंटों जाम से लोगों को जूझना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें