बगैर कागजात के पकड़े गये दर्जन भर ऑटो
Advertisement
ऑटो के धक्के से वृद्ध जख्मी , लगा जाम
बगैर कागजात के पकड़े गये दर्जन भर ऑटो आरा : नगर थाना क्षेत्र के जज कोठी मोड़ के समीप ऑटो के ठोकर से एक वृद्ध गंभीर रुप से जख्मी हो गया .धक्के के बाद तेजी से भागने के चक्कर में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे सड़क जाम हो गया . स्थानीय लोगों द्वारा इलाज […]
आरा : नगर थाना क्षेत्र के जज कोठी मोड़ के समीप ऑटो के ठोकर से एक वृद्ध गंभीर रुप से जख्मी हो गया .धक्के के बाद तेजी से भागने के चक्कर में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे सड़क जाम हो गया . स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए वृद्ध को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घटना के बाद चालक भागने में सफल रहा .
सड़क जाम रहने के कारण देखते ही देखते वाहनों की लंबी कतार लग गयी जिसे यातायात पुलिस द्वारा हटाया गया . जिसके बाद यातायात सुचारु रुप से बहाल हो सका .वहीं दूसरी तरफ आरा – सरैया मुख्य मार्ग पर बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी जिसमें सरैया गांव निवासी दीपक कुमार तथा लल्लू यादव जख्मी हो गये. घायलों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने इलाज के लिए आरा रेफर कर दिया .
बिना कागजात के पकड़े गये दर्जन भर ऑटो : पुलिस द्वारा चलाये गये चेकिंग अभियान में बिना कागजात के दर्जन भर ऑटो को जब्त किया गया . नवादा थाना क्षेत्र के जज कोठी मोड़ के समीप चेकिंग अभियान लगाया गया था. इस दौरान ऑटों को रोक कर कागजात की जांच पड़ताल की गयी. इस दौरान दर्जन भर ऑटो के कागजात नहीं पाये गये, जिन्हें जब्त किया गया है. चलाये गये इस अभियान से ऑटो चालक पकड़े जाने के डर से दूसरे रूट से आते जाते देखे गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement