कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, रेलवे के अधिकारी नहीं ले रहे सुध
Advertisement
खस्ताहाल ओवरब्रिज से यात्रियों को खतरा
कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, रेलवे के अधिकारी नहीं ले रहे सुध जान का जोखिम उठा कर प्लेटफॉर्म पर जाते हैं यात्री एक सप्ताह पहले प्लेट गिरने से मजदूर हुआ था जख्मी आरा : बिहिया स्टेशन पर बना फुट ओवरब्रिज पूरी तरह से जर्जर हो गया है. एक सप्ताह पहले पुल का एक […]
जान का जोखिम उठा कर प्लेटफॉर्म पर जाते हैं यात्री
एक सप्ताह पहले प्लेट गिरने से मजदूर हुआ था जख्मी
आरा : बिहिया स्टेशन पर बना फुट ओवरब्रिज पूरी तरह से जर्जर हो गया है. एक सप्ताह पहले पुल का एक प्लेट टूट कर स्टेशन पर बैठे मजदूर पर गिर पड़ा था. तब हादसे में मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. इस घटना के बाद स्टेशन परिसर में काफी हंगामा भी हुआ था. जिसके बाद रेलवे के अधिकारियों ने जल्द से जल्द कार्य कराने का आश्वासन दिया.
यात्री जर्जर पुल होने के कारण पुल से प्लेटफार्म पर नहीं जाते हैं. आेवरब्रिज का एक भाग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. प्रतिदिन इस स्टेशन से पचास हजार की संख्या में लोग यात्रा करते हैं. पुल जर्जर होने के कारण यात्री ट्रैक पार कर दूसरे प्लेटफार्म पर आते जाते हैं. ऐसे में कई यात्री रेलवे ट्रैक पार करते वक्त ट्रेन की चपेट में आकर अपनी जान तक गंवा देते हैं. पुल को बेहतर नहीं बनाये जाने से यात्रियों में काफी आक्रोश है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement