स्टांप के लिए सड़क पर अभ्यर्थी
Advertisement
आंबेडकर चौक के समीप अवरोधक लगा कर जाम की सड़क
स्टांप के लिए सड़क पर अभ्यर्थी सेना की बहाली में जरूरी है शपथ पत्र, अधिकारियों के आश्वासन के बाद हटा जाम आरा : नन ज्यूडीशियल स्टांप की कालाबाजारी से परेशान सेना के अभ्यर्थियों का गुस्सा दूसरे दिन भी भड़क उठा. इस बार उन्हें राजद के छात्र संगठन का भी साथ मिला. गुस्साये अभ्यर्थियों ने पहले […]
सेना की बहाली में जरूरी है शपथ पत्र, अधिकारियों के आश्वासन के बाद हटा जाम
आरा : नन ज्यूडीशियल स्टांप की कालाबाजारी से परेशान सेना के अभ्यर्थियों का गुस्सा दूसरे दिन भी भड़क उठा. इस बार उन्हें राजद के छात्र संगठन का भी साथ मिला. गुस्साये अभ्यर्थियों ने पहले कचहरी परिसर में जम कर हंगामा किया इसके बाद छात्र राजद के कार्यकर्ताओं के साथ शहर के आंबेडकर चौक को जाम कर दिया. अभ्यर्थी बीच सड़क पर बैठ गये और नारेबाजी शुरू कर दी .जिससे घंटों आवागमन बाधित रहा. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया.
अभ्यर्थियों का कहना था कि स्टांप उपलब्ध होने के बावजूद ज्यादा दाम पर बेचा जा रहा हैं. प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना था कि दस रुपये की जगह सौ रुपये का स्टांप लेने का दबाव बनाया जा रहा हैं. कुछ वेंडरों द्वारा स्टांप 150 से लेकर 200 तक में बेचा जा रहा है. इधर जाम रहने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी . अभ्यर्थी बांस-बल्ला लगा कर सड़क को जाम कर रखे थे.
घंटों यातायात बाधित रहने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जैसे ही इसकी सूचना अधिकारियों को मिली आंबेडकर चौक पहुंचे . जहां आक्रोशित अभ्यर्थियों को समझा कर जाम हटवाया.
घंटों जाम रहने से यातायात की समस्या उत्पन्न हो गयी, जिसे सुचारु करने में यातायात पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. मौके पर छात्र राजद के आलोक रंजन सहित कई अभ्यर्थी मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement