पीरो : देश के सभी डाकघरों को स्मार्ट बनाने की केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गयी योजना के तहत जितौरा बाजार में अवस्थित उप डाकघर को कोर बैंकिंग सेवा से जोड़ दिया गया़ इस मौके पर यहां उपडाकपाल अजीत कुमार की देखेरख में आयोजित समारोह का विधिवत उद्घाटन भोजपुर के डाक अधीक्षक एस एन सिंह ने किया़ उद्घाटन के बाद मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए डाक अधीक्षक ने कहा कि सरकार की योजना पूरे देश के डाकघरों को कोर बैंकिंग सेवा से जोड़ने का है़
इसके तहत अब तक जिले के दस डाकघरों को कोर बैंकिंग सेवा से जोड़ दिया गया है़ बाकी बचे अन्य डाकघरों को भी जल्द ही कोर बैंकिंग सेवा से जोड़ने का प्रयास शुरू कर दिया गया है़ उपडाकघर के कोर बैंकिंग सेवा से जुड़ने के बाद अब डाकघर के खाताधारी भी अन्य सीबीएस बैंकों की तरह सेवाओं को लाभ ले सकेंगे़ इस मौके पर डाक निरीक्षक रमेश कुमार भारती, शंभू कुमार के अलावा सिस्टम एडमिन आकाश कुमार, अजीत कुमार, मिथिलेश कुमार समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे़