आरा : नवादा थाना पुलिस ने शहीद भवन के समीप छापेमारी कर अवैध शराब के साथ दो धंधे बाज को गिरफ्तार किया हैं कारोबारियों के पास से पुलिस ने 109 बोतल अवैध शराब भी बरामद किया हैं . पुलिस पकड़े गये कारोबारियों से पूछताछ कर धंधे में शामिल कारोबारियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी की शहीद भवन के समीप अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है. सूचना मिलने के साथ ही वहां पर छापेमारी की गयी जहां से अवैध शराब के साथ मोनू राय और चुन्नू राय को गिरफ्तार किया गया . पुलिस पकड़े गये कारोबारियों से पूछ ताछ कर धंधे में शामिल कारोबारियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.