आरा : स्वास्थ्य विभाग के औषधि निरीक्षण विभाग की टीम ने शुक्रवार को शहर के दो दुकानों में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान दोनों दुकानों से चार संदिग्ध दवाओं को जब्त किया गया है.
जिनके नमूने जांच के लिए पटना भेजा गया है. वहीं 24 तरह की दवाओं की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गयी है. ड्रग इंस्पेक्टर अजय कुमार रसीक ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के चौरसिया मार्केट स्थित रिलायंस फार्मासिटिकल तथा बिचली रोड स्थित श्याम मेडिकल एजेंसी में छापेमारी की गयी.
छापेमारी के दौरान दोनों दुकानों से चार प्रकार के संदिग्ध दवाएं बरामद हुई. वहीं स्टॉक का वेरिफिकेशन और क्रय-विक्रय विपत्रों की भी जांच की गयी. छापेमारी के दौरान जब्त दवाओं को जांच के लिए पटना भेजा गया है. उन्होंने कहा कि यह अभियान नियमित रूप से चलाया जायेगा.