Advertisement
जिले में नीलाम वाद पत्र के 7171 मामले लंबित पड़े
नीलाम वाद पत्र के निस्तार को ले एडीएम ने एसडीओ और सीओ के साथ की बैठक आरा : जिला प्रशासन बैंकों से आम किसान और उपभोक्ताओं को सुलभ ढंग से ऋण मुहैया कराने के मार्ग में आ रही ऋण वसूली मामले की गति में तेजी लाने को लेकर अभियान शुरू कर दी है. इसी कड़ी […]
नीलाम वाद पत्र के निस्तार को ले एडीएम ने एसडीओ और सीओ के साथ की बैठक
आरा : जिला प्रशासन बैंकों से आम किसान और उपभोक्ताओं को सुलभ ढंग से ऋण मुहैया कराने के मार्ग में आ रही ऋण वसूली मामले की गति में तेजी लाने को लेकर अभियान शुरू कर दी है.
इसी कड़ी में जिलाधिकारी डॉ विरेंद्र प्रसाद यादव के आदेश के बाद अपर समाहर्ता सुरेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में नीलाम वाद पत्रों के निष्पादन को लेकर सभी एसडीओ, सीओ तथा बैंक अधिकारियों के साथ एक समीक्षात्मक बैठक संपन्न हुई. बैठक में अपर समाहर्ता ने चिन्हित सभी सर्टिफिकेट ऑफिसर को रजिस्टर 9 और रजिस्टर 10 का मिलान कर लंबित नीलामवाद पत्र मामले का निस्तार करने का निर्देश दिया है. वहीं पिछले दिनों जिला और अनुमंडल स्तर पर आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान समझौता के पश्चात हुए ऋण वसूली मामले के अद्यतन रिपोर्ट के साथ अगली बैठक में आने का भी निर्देश दिया है.
उन्होंने कहा कि जिले में फिलहाल नीलाम वाद पत्र के 7171 मामले लंबित है जिसमें बैंकों का करीब 1 करोड़ 37 लाख रुपये की राशि वसूलनीय है. इसको लेकर अपर समाहर्ता ने सभी संबंधित सर्टिफिकेट ऑफिसर को तेजी से लंबित नीलाम वाद पत्र के मामले को निस्तार करने का आदेश दिया है. ताकि बैंकों के सर्टिफिकेट केश अंतर्गत लंबित वसूलनीय राशि का वसूली सुनिश्चित किया जा सके. बैठक में एलडीएम और सभी अनुमंडलाधिकारी के साथ – साथ सभी सीओ भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement