आरा : शिक्षा, स्वास्थ्य, आइसीडीएस, मनरेगा को लेकर जिलास्तरीय पदाधिकारियों तथा प्रखंडों के प्रभारी वरीय पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की. जिलाधिकारी ने बैठक में संबंधित पदाधिकारियों को कहा की प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी अपने संबंधित प्रखंडों के समेकित विकास के लिए पूर्ण रूप से जिम्मेवार होंगे.
उन्होंने निर्देश दिया की प्रत्येक शनिवार को प्रखंड एवं पंचायतों की जांच कार्यक्रम के अंतर्गत सभी कार्यक्रमों की रूप रेखा तय करते हुए जन सरोकार से जुड़े मामले पर अपनी प्राथमिकता तय करेंं. प्रखंडों के प्रभारी पदाधिकारी द्वारा पिछले शनिवार को की गयी जांच प्रतिवेदन के अाधार पर दिये गये फिडबैक पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से पुन: निर्देश दिया कि सभी प्रखंड स्तरीय पर्यवेक्षकीय तथा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सहित सभी प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी अपनी उपस्थिति बायोमेट्रिक सिस्टम पर दर्ज करायेंगे.
जिला पदाधिकारी द्वारा बैठक में स्वास्थ्य में आवश्यक सुधार करने के लिए उपस्थित जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिले में कार्यरत चार औषधि निरीक्षक द्वारा जिले की सभी अस्पतालों में वितरित दवाओं, एक्सपायरी दवाओं तथा दवा स्टोर का निरीक्षण कर अद्यतन अंकेक्षण करावें.
सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के नामांकित बच्चों को पोशाक की राशि उपलब्ध करायी गयी है. इसे सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने मनरेगा की योजनाओं की जांच करनेवाले पदाधिकारी को संबंधित संचिका का निरीक्षण करने के लिए संबंधित पीओ को संचिका उपलब्ध कराने का निदेश दिया. सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी को प्रखंड का कैशबुक को अद्यतन करने का निर्देश भी दिया.