आरा : पूर्व मध्य रेलवे के कोईलवर स्टेशन से लेकर कुल्हड़िया तक मेगा ब्लॉक रहा. मेगा ब्लॉक के कारण डाउन लाइन का परिचालन लगभग दो घंटे तक बाधित रहा. इस दौरान आनंद बिहार एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, सवारी गाड़ी समेत आधा दर्जन ट्रेनें बाधित हुईं.
बता दें कि मगध एक्सप्रेस बिहियां, आनंद बिहारी कारीसाथ, तो इंटरसिटी एक्सप्रेस आरा में खड़ी रहीं. इन ट्रेनों में सफर करनेवाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. स्टेशन प्रबंधक एसके जैन ने बताया कि मेगा ब्लॉक रविवार को दिन के 1 बजे से लेकर 3:30 बजे तक रहा. बाद में मेगा ब्लॉक समाप्त होने के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ.