17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

आरा : नवादा थाना क्षेत्र के मस्जिद के समीप हेवेंस रेस्टोरेंट में पुलिस ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट चलानेवाले रेस्टोरेंट के संचालक विरेंद्र सिंह के साथ 19 युवक व 15 लड़कियाें को आपत्तिजनक हालत में धर दबोचा. यह छापेमारी शनिवार को प्रशिक्षु डीएसपी ऋषु कृष्णा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा किया गया. रेस्टोरेंट के […]

आरा : नवादा थाना क्षेत्र के मस्जिद के समीप हेवेंस रेस्टोरेंट में पुलिस ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट चलानेवाले रेस्टोरेंट के संचालक विरेंद्र सिंह के साथ 19 युवक व 15 लड़कियाें को आपत्तिजनक हालत में धर दबोचा.

यह छापेमारी शनिवार को प्रशिक्षु डीएसपी ऋषु कृष्णा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा किया गया. रेस्टोरेंट के शराब सहित कई आपत्तिजनक समान बरामद हुए है. छापेमारी की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी. गिरफ्तार युवकों को जेल भेज दिया गया है,

जबकि लड़कियों को महिला हेल्प लाइन और परिजनों को बांड भरवा कर छोड़ दिया गया है. रेस्टोरेंट के आड़ में वर्षों से यह सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था. एसपी के निर्देश के बाद प्रशिक्षु डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था, जिसमें महिला थाना की अंचला कुमारी, डीआइयू के सौरभ कुमार तथा महिला आरक्षी जवानों को रखा गया था.

व्हाट्स एप के जरिये एक पुलिस अधिकारी को भेजा गया था मैसेज : रेस्टोरेंट के आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट से स्थानीय लोग परेशान थे. इसे लेकर मुहल्ले के एक युवक द्वारा पुलिस अधिकारी को व्हाट्स एप के जरिये मैसेज भेजा गया था, जिसके बाद मामले की जानकारी के लिए पुलिस अधिकारियों को लगाया गया था. जैसे ही मामला सत्य प्रतीत हुआ डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी की गयी और सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें