Advertisement
युवक को अस्पताल कर्मियों ने डीएस के सामने पीटा
आरा : गलत कार्य कराने के लिए दबाव बनाना एक युवक को महंगा पड़ गया. तंग आकर अस्पताल कर्मियों ने उसकी जम कर धुनाई कर दी. यह सारा वाक्या अस्पताल उपाधीक्षक के सामने हो रहा था . इस घटना से कुछ देर तक अस्पताल में अफरा-तफरी मच गयी. बाद में मरीज के परिजनों के हस्तक्षेप […]
आरा : गलत कार्य कराने के लिए दबाव बनाना एक युवक को महंगा पड़ गया. तंग आकर अस्पताल कर्मियों ने उसकी जम कर धुनाई कर दी. यह सारा वाक्या अस्पताल उपाधीक्षक के सामने हो रहा था . इस घटना से कुछ देर तक अस्पताल में अफरा-तफरी मच गयी. बाद में मरीज के परिजनों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ.
मिली जानकारी के अनुसार उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव निवासी विनोद चौधरी जहानाबाद में हुए पोस्टमार्टम का अटेस्टेड आरा के डीएस से कराना चाहता था. इसके लिए वह अस्पताल प्रबंधन पर भी दबाव डाल रहा था ऐसा नहीं करने की बात कहने पर युवक आग बबूला हो उठा और हंगामा करने लगा, जिसके बाद अस्पताल कर्मियों ने युवक की जम कर पिटाई कर दी, जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
मारते रहे कर्मी चिल्लाता रहा विनोद : अगर विनोद कोई गलत कार्य करने के लिए अगर प्रबंधन पर दबाव ही डाल रहा था, तो इसकी सूचना पुलिस को दी जा सकती थी अस्पताल कर्मियों ने ऐसा नहीं किया और उसे डीएस के सामने ही दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इस घटना के बाद युवक ने अस्पताल कर्मी और डीएस के विरुद्ध मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद से सभी अस्पताल कर्मी फरार हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement