आरा : प्रसाद भवन में आयोजित भाकपा माले बिहार राज्य कमेटी की तीन दिवसीय बैठक बुधवार को संपन्न हो गयी. बैठक में विगत विधानसभा चुनाव की विस्तृत समीक्षा के साथ-साथ पार्टी की सांगठनिक स्थिति को और मजबूत बनाने, जनता के बुनियादी सवालों पर आंदोलनात्मक कार्यक्रम करने की तिथि निर्धारित की गयी.
राज्य सम्मेलन की तैयारी के साथ बिहार के अन्य ज्वलंत सवालों पर विशेष चर्चा हुई. इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्या ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बिहार का चुनाव काफी महत्वपूर्ण था. इस चुनाव में पार्टी तीसरे स्थान पर रहने के साथ भोजपुर जिले के तरारी विधानसभा सहित एक और जगह पर जीत हासिल की.
2014 में भाजपा ने लोगों के साथ जो वादा किया, उसे पूरा नहीं किया. केंद्र में भाजपा की सरकार बनते ही उन्माद थोपने की कोशिश की गयी. हर जगह अशांति का माहौल कायम हुआ. पार्टी द्वारा जनता के ज्वलंत सवालों को लेकर आंदोलन किया जायेगा. इसको लेकर कार्यक्रम व तिथि भी निर्धारित की गयी है. इस मौके पर राज्य सचिव कुणाल, मीना तिवारी सहित भाकपा माले के कई नेता उपस्थित थे.