आरा : मध्य बिहार ग्रामीण बैंक शाखा अनाइठ द्वारा अटल पेंशन योजना का शिविर अनाइठ में आयोजित किया गया. जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने अटल पेंशन योजना को लेकर फॉर्म भरा. कार्यक्रम का उद्घाटन शाखा प्रबंधक डॉ जनार्दन मिश्र ने किया. उन्होंने कहा कि अटल पेंशन का लाभ असंगठित क्षेत्र के लिए है.
जिनमें हमारे ग्रामीण भाई आते हैं. अत: हर व्यक्ति जिन्हें सरकारी, अर्ध सरकारी नौकरी नहीं है. जिनकी उर्म 18 से 40 के बीच है.उनके लिए यह योजना अति लाभकारी है. शिविर में जन धन के तहत नये खाते खोलने का कार्य एवं प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण फॉर्म तैयारी किये जाने का कार्य किया गया. इस अवसर पर संजय चौधरी, राधा कृष्ण , दया शंकर सिंह, महराज महतो, दिनेश कुमार सिंह, सिमलेश चौधरी, कन्हैया प्रसाद, चंद्रदेव साह, गजेंद्र चौधरी आदि थे.