बिक्रमगंज (रोहतास) : बिक्रमगंज नगर पंचायत क्षेत्र का चहुमुखी विकास होगा. सड़कों पर डिवाइडर व रोशनी की व्यवस्था की जायेगी. सड़क के किनारे, खासकर तेंदूनी चौक पर, स्थित सभी दुकानें, जिसके मालिक नगर पंचायत को टैक्स देते हैं, उनको स्थायी दुकानें मिलेंगी. इसको लेकर नगर विकास विभाग व सिंचाई विभाग से अनुमति लेकर नहर को पाट कर दुकानें बनेंगी.
अगर पांच वर्षों में बिक्रमंगज शहर की सूरत नहीं बदली, तो अगले चुनाव में यहां के लोगों से वोट नहीं मांगने आऊंगा. ये बातें काराकाट के नवनिर्वाचित विधायक संजय यादव ने प्रभात खबर से बातचीत में कहीं.
श्री यादव ने कहा कि वर्ष 2007 में बिक्रमगंज नगर पंचायत के उपाध्यक्ष की कुरसी संभालने के बाद ही शहर के सौंदर्यीकरण का सपना देखा था. उस समय उनका सपना पूरा नहीं हो सका. मां अास्कामिनी ने बिक्रमगंज शहर के विकास का एक मौका दिया है, तो वह यहां के लोगों से वादा करते हैं कि नगर का विकास नहीं हुआ, तो वोट नहीं मांगने आयेंगे.
वह यह चैलेंज स्वीकार करते हैं. जनता की समस्याएं अब उनकी समस्याएं हैं. समस्याओं का समाधान करना अधिकारियों व कर्मचारियों का दायित्व है, जिसे उन्हें निभाना ही होगा. विधानसभा क्षेत्र की जनसमस्याओं के लिए नये वर्ष से हर माह के अंत में विधायक जनता दरबार लगेगा, जिसमें सभी विभागों के कर्मचारी व पदाधिकारी होंगे. हर तीन माह पर जिले के बड़े अधिकारी भी जनता की समस्याओं को सुनने आयेंगे. जनता दरबार में समस्याओं का ऑन द स्पॉट निदान होगा.